ETV Bharat / city

स्वर कोकिला के निधन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और CM गहलोत समेत तमाम दिग्गजों ने जताया शोक...

स्वर कोकिला के नाम से प्रख्यात पार्श्व गायिका लता मंगेशकर के निधन (Lata Mangeshkar Passes Away) पर राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित प्रदेश के कई जनप्रतिनिधियों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. गहलोत और मिश्र ने लता मंगेशकर के निधन को भारतीय संगीत के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया है साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की है.

Cm Ashok Gehlot and Governor Pay tribute
लता मंगेशकर के निधन पर सीएम ने जताया अफसोस
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 10:51 AM IST

Updated : Feb 6, 2022, 4:15 PM IST

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से जारी शोक संदेश में लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त (Cm Ashok Gehlot and Governor Pay tribute To Lata) करते हुए कहा कि लता मंगेशकर जी देश की स्वर सरस्वती थी. उनके निधन से सुरीले गायन के एक युग का अवसान है. राज्यपाल ने ईश्वर से पुण्य आत्मा को शांति और परिजनों व करोड़ों प्रशंसकों को यह दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करने की कामना की है. लता के निधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक की भी घोषणा की गई है. राज्य में भी दो दिनों तक झुका रहेगा ध्वज.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट करके लता मंगेशकर के निधन (Lata Mangeshkar Passes Away) पर अपनी शोक संवेदना जाहिर की है. गहलोत ने कहा कि महान गायक भारत रत्न लता मंगेशकर जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ वो भारत की सुरीली आवाज थी, जिन्होंने अपने 7 दशक से अधिक लंबे समृद्धि योगदान में अपना जीवन भारतीय संगीत को समर्पित कर दिया था. गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा कि लता मंगेशकर जी का गायन संगीत की दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. गहलोत ने भगवान से उनके परिवारजनों,दोस्तों और प्रशंसकों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की. साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की.

दिग्गजों ने जताया शोक

पढ़ें-स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ और आरएलपी संयोजक व सांसद हनुमान बेनीवाल सहित राजस्थान से जुड़े कई जनप्रतिनिधियों ने लता मंगेशकर के निधन पर अपनी शोक संवेदना जाहिर की है.

दिग्गजों ने जताया शोक

वसुंधरा राजे का Tweet: (Vasundhara Raje On Lata Demise) भारतीय पार्श्वगायन की साम्राज्ञी,स्वर कोकिला 'भारत रत्न' आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. वे एक प्रखर देशभक्त थी, जिन्होंने अपनी संगीत साधना के माध्यम से हर हिंदुस्तानी के दिल में जगह बनाई थी.

लता दीदी ने 7 दशकों तक करीब 30 हजार गानों के माध्यम से अपनी सुरीली आवाज का जादू अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिखेरा है. करोड़ों देशवासियों की तरह मैं भी उनके गानों की प्रशंसक रही हूं. मेरी ईश्वर से कामना है कि दिवंगत की आत्मा को शान्ति व उनके चाहने वालों को सम्बल प्रदान करें.

  • देश की शान और संगीत जगत की सिरमौर स्वर कोकिला 'भारत रत्न' लता मंगेशकर जी का निधन बहुत ही दुखद है। पुण्यात्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है। वे सभी संगीत साधकों के लिए सदैव प्रेरणा थी। pic.twitter.com/YUPXvkYAMd

    — Ramcharan Bohra (@RamcharanBohra) February 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हनुमान बेनीवाल ने भी जताया अफसोस: उन्होंने लिखा - स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन हो जाना बहुत ही दुःखद खबर है. लता जी का निधन संगीत जगत व देश के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवगन्त पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने भी दी श्रद्धांजलि: सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर अफसोस जताया है. उन्होंने लिखा है- भारत रत रत्न से विभूषित, स्वर कोकिला, संगीत एवं गायन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली स्वर साम्राज्यी लता जी के निधन पर निःशब्द हूं. ईश्वर से उनके मोक्ष की कामना करता हूं. लता जी का निधन पूरे देश के लिए क्षति है.

  • Deeply saddened to know about the passing away of legendary singer Bharat Ratna #LataMangeshkar ji. She was the melodious voice of India, who dedicated her life to enriching Indian music in her more than 7 decades long rich contribution. pic.twitter.com/oIXyl55Xl5

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें. सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का डूंगरपुर से भी रहा गहरा नाता! जानते हैं कैसे?

रामचरन बोहरा ने भी देहांत पर जताया दुख: देश की शान और संगीत जगत की सिरमौर स्वर कोकिला 'भारत रत्न' लता मंगेशकर जी का निधन बहुत ही दुखद है. पुण्यात्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है. वे सभी संगीत साधकों के लिए सदैव प्रेरणा थी.

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया गहरा आघात: उन्होंने कहा है- लता दीदी का देहावसान समूचे विश्व संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. इससे हम सबको गहरा आघात पहुंचा है. मंत्री शेखावत ने कहा कि उन्होंने अपने सुरों से ही नहीं देशभक्तिपूर्ण विचारों से भी जनमानस में अद्वितीय स्थान अर्जित किया. भारत मां की भारत रत्न बेटी को मां सरस्वती स्वयं स्वर्ग में परम पद प्रदान करेंगी. कोटिशः नमन. सादर श्रद्धांजलि.

  • स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन हो जाना बहुत ही दुःखद खबर है ! लता जी का निधन संगीत जगत व देश के लिए अपूरणीय क्षति है । ईश्वर
    दिवगन्त पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें ! pic.twitter.com/cYBChSOEqr

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) February 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अजय माकन दी श्रद्धांजलि: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने भी लता मंगेशकर के निधन पर गहरा दुख जताते हुए इसे संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति कहा है. उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर का निधन अपूर्णीय क्षति है.

  • Lata ji’s mesmerising voice was the backbone of Indian Cinema and with her passing India has lost a cultural icon.

    I grew up on her music and join legions of fans in mourning her death.

    My deepest condolences to the family.
    Om shanti!#LataMangeshkar

    — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने दी श्रद्धांजलि: प्रतिपक्ष उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर गहरा दु:ख जताया है. उन्होंने कहा कि संगीत के चित्र में लता मंगेशकर के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उनकी आवाज न केवल पूरे देश बल्कि दुनिया भर के प्रशंसकों के मन मस्तिष्क पर हमेशा अमर रहेगी.

  • भारत रत्न से विभूषित, स्वर कोकिला, संगीत एवं गायन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली स्वर साम्राज्यी लता जी के निधन पर निःशब्द हूं। ईश्वर से उनके मोक्ष की कामना करता हूं। लता जी का निधन पूरे देश के लिए क्षति है।#LataMangeshkar pic.twitter.com/adJOGH176f

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) February 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जस्टिस जीके व्यास ने जताया दुख: राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास ने भी लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. व्यास ने कहा कि मां सरस्वती के समान लता जी के गीतों को मैं बचपन से ही सुनता आ रहा हूं. आज जब वो इस दुनिया से चली गई तो व्यक्तिगत रूप से बड़ा आघात हुआ है. जस्टिस व्यास ने कविता के जरिए लता मंगेशकर को अपनी श्रद्धांजलि भी दी.

  • महान गायिका स्वर कोकिला लता दीदी का देहावसान समूचे विश्व संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। इससे हम सबको गहरा आघात पहुंचा है।

    उन्होंने अपने सुरों से ही नहीं देशभक्तिपूर्ण विचारों से भी जनमानस में अद्वितीय स्थान अर्जित किया। pic.twitter.com/rMsQ53dBk4

    — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) February 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओम बिरला ने जताया गहरा शोक : लोक सभा स्पीकर ने कहा कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन पूरे भारत के अपूर्णीय क्षति है. उनके गीतों ने लोगों को जोड़ने का काम किया है. देश-विदेशों में लता मंगेशकर के गाए गए गीत आज भी लोगों के दिलों पर छाए हुए हैं. लता मंगेशकर के परिवारी जनों के प्रति उनकी पूरू संवेदना है.

ओम बिरला जताया शोक

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से जारी शोक संदेश में लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त (Cm Ashok Gehlot and Governor Pay tribute To Lata) करते हुए कहा कि लता मंगेशकर जी देश की स्वर सरस्वती थी. उनके निधन से सुरीले गायन के एक युग का अवसान है. राज्यपाल ने ईश्वर से पुण्य आत्मा को शांति और परिजनों व करोड़ों प्रशंसकों को यह दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करने की कामना की है. लता के निधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक की भी घोषणा की गई है. राज्य में भी दो दिनों तक झुका रहेगा ध्वज.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट करके लता मंगेशकर के निधन (Lata Mangeshkar Passes Away) पर अपनी शोक संवेदना जाहिर की है. गहलोत ने कहा कि महान गायक भारत रत्न लता मंगेशकर जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ वो भारत की सुरीली आवाज थी, जिन्होंने अपने 7 दशक से अधिक लंबे समृद्धि योगदान में अपना जीवन भारतीय संगीत को समर्पित कर दिया था. गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा कि लता मंगेशकर जी का गायन संगीत की दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. गहलोत ने भगवान से उनके परिवारजनों,दोस्तों और प्रशंसकों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की. साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की.

दिग्गजों ने जताया शोक

पढ़ें-स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ और आरएलपी संयोजक व सांसद हनुमान बेनीवाल सहित राजस्थान से जुड़े कई जनप्रतिनिधियों ने लता मंगेशकर के निधन पर अपनी शोक संवेदना जाहिर की है.

दिग्गजों ने जताया शोक

वसुंधरा राजे का Tweet: (Vasundhara Raje On Lata Demise) भारतीय पार्श्वगायन की साम्राज्ञी,स्वर कोकिला 'भारत रत्न' आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. वे एक प्रखर देशभक्त थी, जिन्होंने अपनी संगीत साधना के माध्यम से हर हिंदुस्तानी के दिल में जगह बनाई थी.

लता दीदी ने 7 दशकों तक करीब 30 हजार गानों के माध्यम से अपनी सुरीली आवाज का जादू अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिखेरा है. करोड़ों देशवासियों की तरह मैं भी उनके गानों की प्रशंसक रही हूं. मेरी ईश्वर से कामना है कि दिवंगत की आत्मा को शान्ति व उनके चाहने वालों को सम्बल प्रदान करें.

  • देश की शान और संगीत जगत की सिरमौर स्वर कोकिला 'भारत रत्न' लता मंगेशकर जी का निधन बहुत ही दुखद है। पुण्यात्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है। वे सभी संगीत साधकों के लिए सदैव प्रेरणा थी। pic.twitter.com/YUPXvkYAMd

    — Ramcharan Bohra (@RamcharanBohra) February 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हनुमान बेनीवाल ने भी जताया अफसोस: उन्होंने लिखा - स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन हो जाना बहुत ही दुःखद खबर है. लता जी का निधन संगीत जगत व देश के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवगन्त पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने भी दी श्रद्धांजलि: सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर अफसोस जताया है. उन्होंने लिखा है- भारत रत रत्न से विभूषित, स्वर कोकिला, संगीत एवं गायन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली स्वर साम्राज्यी लता जी के निधन पर निःशब्द हूं. ईश्वर से उनके मोक्ष की कामना करता हूं. लता जी का निधन पूरे देश के लिए क्षति है.

  • Deeply saddened to know about the passing away of legendary singer Bharat Ratna #LataMangeshkar ji. She was the melodious voice of India, who dedicated her life to enriching Indian music in her more than 7 decades long rich contribution. pic.twitter.com/oIXyl55Xl5

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें. सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का डूंगरपुर से भी रहा गहरा नाता! जानते हैं कैसे?

रामचरन बोहरा ने भी देहांत पर जताया दुख: देश की शान और संगीत जगत की सिरमौर स्वर कोकिला 'भारत रत्न' लता मंगेशकर जी का निधन बहुत ही दुखद है. पुण्यात्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है. वे सभी संगीत साधकों के लिए सदैव प्रेरणा थी.

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया गहरा आघात: उन्होंने कहा है- लता दीदी का देहावसान समूचे विश्व संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. इससे हम सबको गहरा आघात पहुंचा है. मंत्री शेखावत ने कहा कि उन्होंने अपने सुरों से ही नहीं देशभक्तिपूर्ण विचारों से भी जनमानस में अद्वितीय स्थान अर्जित किया. भारत मां की भारत रत्न बेटी को मां सरस्वती स्वयं स्वर्ग में परम पद प्रदान करेंगी. कोटिशः नमन. सादर श्रद्धांजलि.

  • स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन हो जाना बहुत ही दुःखद खबर है ! लता जी का निधन संगीत जगत व देश के लिए अपूरणीय क्षति है । ईश्वर
    दिवगन्त पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें ! pic.twitter.com/cYBChSOEqr

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) February 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अजय माकन दी श्रद्धांजलि: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने भी लता मंगेशकर के निधन पर गहरा दुख जताते हुए इसे संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति कहा है. उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर का निधन अपूर्णीय क्षति है.

  • Lata ji’s mesmerising voice was the backbone of Indian Cinema and with her passing India has lost a cultural icon.

    I grew up on her music and join legions of fans in mourning her death.

    My deepest condolences to the family.
    Om shanti!#LataMangeshkar

    — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने दी श्रद्धांजलि: प्रतिपक्ष उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर गहरा दु:ख जताया है. उन्होंने कहा कि संगीत के चित्र में लता मंगेशकर के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उनकी आवाज न केवल पूरे देश बल्कि दुनिया भर के प्रशंसकों के मन मस्तिष्क पर हमेशा अमर रहेगी.

  • भारत रत्न से विभूषित, स्वर कोकिला, संगीत एवं गायन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली स्वर साम्राज्यी लता जी के निधन पर निःशब्द हूं। ईश्वर से उनके मोक्ष की कामना करता हूं। लता जी का निधन पूरे देश के लिए क्षति है।#LataMangeshkar pic.twitter.com/adJOGH176f

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) February 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जस्टिस जीके व्यास ने जताया दुख: राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास ने भी लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. व्यास ने कहा कि मां सरस्वती के समान लता जी के गीतों को मैं बचपन से ही सुनता आ रहा हूं. आज जब वो इस दुनिया से चली गई तो व्यक्तिगत रूप से बड़ा आघात हुआ है. जस्टिस व्यास ने कविता के जरिए लता मंगेशकर को अपनी श्रद्धांजलि भी दी.

  • महान गायिका स्वर कोकिला लता दीदी का देहावसान समूचे विश्व संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। इससे हम सबको गहरा आघात पहुंचा है।

    उन्होंने अपने सुरों से ही नहीं देशभक्तिपूर्ण विचारों से भी जनमानस में अद्वितीय स्थान अर्जित किया। pic.twitter.com/rMsQ53dBk4

    — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) February 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओम बिरला ने जताया गहरा शोक : लोक सभा स्पीकर ने कहा कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन पूरे भारत के अपूर्णीय क्षति है. उनके गीतों ने लोगों को जोड़ने का काम किया है. देश-विदेशों में लता मंगेशकर के गाए गए गीत आज भी लोगों के दिलों पर छाए हुए हैं. लता मंगेशकर के परिवारी जनों के प्रति उनकी पूरू संवेदना है.

ओम बिरला जताया शोक
Last Updated : Feb 6, 2022, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.