जयपुर. उद्योग विभाग में बैठक हुई, जिसमें राज्य स्तरीय क्लस्टर विकास सर्वाधिक समिति को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉक्टर सुबोध अग्रवाल ने कहा कि आज उद्योग विभाग के द्वारा 8 क्लस्टर्स को अप्रूव किया गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमने पुराने क्लस्टर्स को भी रिन्यू किया है.
अग्रवाल ने ये भी कहा कि उद्योग विभाग की ओर से एक टीम गठित की गई है. इसमें जो क्लस्टर्स सही ढंग से काम नहीं कर पा रहे हैं, उनकी स्टडी की जाएगी. इससे पहले उनकी परेशानियों को देखते हुए उनके समाधान के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि क्लस्टर्स प्रोग्राम दो तरह के हैं. पहला इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट है जो कि रीको के माध्यम से होता है.
पढ़ें: टोल को इंपोज करके गहलोत सरकार ने दिया जनता को दीपावली का तोहफा: सतीश पूनिया
ऐसे में उद्योग विभाग की तरफ से इसको बढ़ावा दिया जाएगा. इस दौरान बैठक में एम एसएमई डी-आई, सिडबी, बुनकर सेवा केंद्र, नाबार्ड, एलबीसी रीको विकास आयुक्त, सहित केंद्र और राज्य सरकार के कई प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि उद्योग विभाग की ओर से एक टीम गठित की गई थी जो कि क्लस्टर्स की परेशानियों को एकत्रित कर उनका समाधान निकालेगी.