ETV Bharat / city

प्रदेश के कई इलाकों में लगातार दूसरे दिन भी बरसे बदरा, बढ़ी ठंडक - जयपुर न्यूज

राजस्थान प्रदेश से मानसून को बीते 1 महीना हो चुका है. लेकिन इसके बावजूद प्रदेश के कई इलाकों में अभी भी बरसात हो रही है. राजस्थान प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी बरसात देखने को मिली. जिससे तापमान में भी गिरावट आई है. वहीं किसान भी खासे परेशान है, क्योंकि बारिश की वजह से किसानों की फसलों को भी नुकसान हो रहा है.

Clouds rained in rajasthan, राजस्थान में बारिश
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 9:50 AM IST

जयपुर. प्रदेश में मानसून को विदा हुए करीब एक महीने से ज्यादा बीत चुका है, लेकिन प्रदेश के कई इलाकों में अभी भी बेमौसम की बारिश हो रही है. ऐसे में प्रदेश के सीकर में दूसरे दिन भी अच्छी बरसात देखने को मिली. वहीं प्रदेश के सिरोही, माउंट आबू, बारां और जयपुर के कोटपूतली में भी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली.

प्रदेश के कई इलाकों में दूसरे दिन भी बरसे बादल

वहीं प्रदेश के कई इलाकों में आसमान में काले बादल भी छाए रहे तो वहीं दूसरी ओर जैसलमेर में भी ठंडक बढ़ी. जैसलमेर में सर्दी बढ़ने का मुख्य कारण गुरुवार को हुई बारिश और चने के आकार के ओले गिरना माना जा रहा है.

ऐसे में बारिश की वजह से किसान खासे परेशान है. वहीं अब राजस्थान प्रदेश में सर्दी का अहसास इतना हो चुका है कि आमजन ने अपने घरों से अब गर्म कपड़े भी निकालना शुरू कर दिया है, क्योंकि रविवार रात प्रदेश के कई इलाकों के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. वहीं प्रदेश के कई इलाकों में हो रही बारिश की वजह से ठंडक बढ़ने लगी है.

पढ़ेः अलविदा से पहले भीलवाड़ा में जमकर बरसा बदरा

रविवार को प्रदेश के मुख्य शहरों के दिन और रात का तापमान (डिग्री में)

  • अजमेर 31.5, 20.0
  • जयपुर. 30.4, 20.8
  • उदयपुर 29.0 21.0
  • कोटा 30.0, 19.0
  • बाड़मेर 33.2, 21.7
  • जैसलमेर 29.0, 21.0
  • जोधपुर 32.1, 20.9
  • बीकानेर 26.8, 18.8
  • चूरू 29.0, 18.8
  • श्री गंगानगर 30.9, 17.3

जयपुर. प्रदेश में मानसून को विदा हुए करीब एक महीने से ज्यादा बीत चुका है, लेकिन प्रदेश के कई इलाकों में अभी भी बेमौसम की बारिश हो रही है. ऐसे में प्रदेश के सीकर में दूसरे दिन भी अच्छी बरसात देखने को मिली. वहीं प्रदेश के सिरोही, माउंट आबू, बारां और जयपुर के कोटपूतली में भी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली.

प्रदेश के कई इलाकों में दूसरे दिन भी बरसे बादल

वहीं प्रदेश के कई इलाकों में आसमान में काले बादल भी छाए रहे तो वहीं दूसरी ओर जैसलमेर में भी ठंडक बढ़ी. जैसलमेर में सर्दी बढ़ने का मुख्य कारण गुरुवार को हुई बारिश और चने के आकार के ओले गिरना माना जा रहा है.

ऐसे में बारिश की वजह से किसान खासे परेशान है. वहीं अब राजस्थान प्रदेश में सर्दी का अहसास इतना हो चुका है कि आमजन ने अपने घरों से अब गर्म कपड़े भी निकालना शुरू कर दिया है, क्योंकि रविवार रात प्रदेश के कई इलाकों के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. वहीं प्रदेश के कई इलाकों में हो रही बारिश की वजह से ठंडक बढ़ने लगी है.

पढ़ेः अलविदा से पहले भीलवाड़ा में जमकर बरसा बदरा

रविवार को प्रदेश के मुख्य शहरों के दिन और रात का तापमान (डिग्री में)

  • अजमेर 31.5, 20.0
  • जयपुर. 30.4, 20.8
  • उदयपुर 29.0 21.0
  • कोटा 30.0, 19.0
  • बाड़मेर 33.2, 21.7
  • जैसलमेर 29.0, 21.0
  • जोधपुर 32.1, 20.9
  • बीकानेर 26.8, 18.8
  • चूरू 29.0, 18.8
  • श्री गंगानगर 30.9, 17.3
Intro:जयपुर एंकर-- राजस्थान प्रदेश से बारिश को बीते 1 महीना हो चुका है ,, लेकिन प्रदेश के कई इलाकों में अभी भी बरसात हो रही है ,, ऐसे में राजस्थान प्रदेश के कई इलाकों में दूसरे दिन भी बरसात देखने को मिली,, जिससे तापमान में भी गिरावट आई ,, तो वही किसानो भी काफी परेशान है ,, क्योकि बारिश की वजह से किसानों की फसलों को भी नुकसान हो रहा है,,


Body:जयपुर-- राजस्थान प्रदेश में मानसून को विदा हुए 1 महीने से ज्यादा बीत चुका है ,, लेकिन प्रदेश के कई इलाकों में अभी भी बेमौसम की बारिश बरस रही है ,, ऐसे में राजस्थान प्रदेश के सीकर में दूसरे दिन अच्छी बरसात देखने को मिली है,, इसके साथ ही प्रदेश के सिरोही, माउंट आबू, बारा और जयपुर के कोटपूतली में भी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली,, आपको बता दे की इसके साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में आसमान में काले बादल भी छाए रहे ,, तो वही दूसरे जैसलमेर में भी ठंडक बढ़ी,, जैसलमेर में सर्दी बढ़ने का मुख्य कारण गुरुवार को हुई बारिश और चने के आकार के ओले गिरना माना जा रहा है ,, ऐसे में बारिश की वजह से किसान भी काफी परेशान है,, इस मौसम में किसानों के सोयाबीन और धाना भी रखा रहता है ,, इसकी वजह से किसानों को काफी नुकसान भी हो रहा है,, वहीं अब राजस्थान प्रदेश में सर्दी का एहसास कितना हो चुका है,, कि आमजन ने अपने घरों से अब गर्म कपड़े भी निकालना शुरू कर दिया है,, क्योंकि बीती रात प्रदेश के कई इलाकों के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है,, वहीं प्रदेश के कई इलाकों में हो रही बारिश की वजह से ठंडक भी भरने लगी है,,


बुधवार को प्रदेश के मुख्य शहरों के तापमान (डिग्री में)

शहर दिन का तापमान रात का तापमान

अजमेर 31. 5 20. 0

जयपुर. 30.4 20. 8

उदयपुर 29. 0 21. 0

कोटा 30. 0 19.0

बाड़मेर 33. 2 21. 7

जैसलमेर 29.0 21. 0

जोधपुर 32 .1 20. 9

बीकानेर 26.8 18.8

चूरू 29.0 18.8

श्री गंगानगर 30. 9 17. 3



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.