जयपुर. प्रदेश में मानसून को विदा हुए करीब एक महीने से ज्यादा बीत चुका है, लेकिन प्रदेश के कई इलाकों में अभी भी बेमौसम की बारिश हो रही है. ऐसे में प्रदेश के सीकर में दूसरे दिन भी अच्छी बरसात देखने को मिली. वहीं प्रदेश के सिरोही, माउंट आबू, बारां और जयपुर के कोटपूतली में भी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली.
वहीं प्रदेश के कई इलाकों में आसमान में काले बादल भी छाए रहे तो वहीं दूसरी ओर जैसलमेर में भी ठंडक बढ़ी. जैसलमेर में सर्दी बढ़ने का मुख्य कारण गुरुवार को हुई बारिश और चने के आकार के ओले गिरना माना जा रहा है.
ऐसे में बारिश की वजह से किसान खासे परेशान है. वहीं अब राजस्थान प्रदेश में सर्दी का अहसास इतना हो चुका है कि आमजन ने अपने घरों से अब गर्म कपड़े भी निकालना शुरू कर दिया है, क्योंकि रविवार रात प्रदेश के कई इलाकों के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. वहीं प्रदेश के कई इलाकों में हो रही बारिश की वजह से ठंडक बढ़ने लगी है.
पढ़ेः अलविदा से पहले भीलवाड़ा में जमकर बरसा बदरा
रविवार को प्रदेश के मुख्य शहरों के दिन और रात का तापमान (डिग्री में)
- अजमेर 31.5, 20.0
- जयपुर. 30.4, 20.8
- उदयपुर 29.0 21.0
- कोटा 30.0, 19.0
- बाड़मेर 33.2, 21.7
- जैसलमेर 29.0, 21.0
- जोधपुर 32.1, 20.9
- बीकानेर 26.8, 18.8
- चूरू 29.0, 18.8
- श्री गंगानगर 30.9, 17.3