जयपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देशभर में विभिन्न आयोजन हो रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश भाजपा मुख्यालय से स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान का भी आगाज किया गया. पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने प्रदेश मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों में पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं के साथ साफ-सफाई कर आमजन को प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की अपील की.
संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के नेतृत्व में पार्टी के कई प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता अल सुबह पार्टी मुख्यालय में एकत्रित हुए और फिर सी-स्कीम क्षेत्र में सफाई अभियान में जुड़ गए. इस दौरान खुद भाजपा नेताओं ने हाथ में झाड़ू लिए सड़कों पर फैला कचरा साफ किया. वहीं इधर-उधर बिखरी प्लास्टिक थैलियों और बोतलों को भी एकत्रित कर कूड़ेदान में पटका.
पढे़ं- महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर CM गहलोत ने 'बापू' की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की
अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ता आमजन से देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाने का आह्वान करते भी नजर आए. इस मौके पर संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के प्रयासों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं और इसी कड़ी में महात्मा गांधी की जयंती पर इन कार्यक्रमों के जरिए यह मुहिम छेड़ी गई है.
ये नेता रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के साथ ही प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सुनील कोठारी, भाजपा मीडिया विभाग के प्रमुख विमल कटियार, पूर्व महापौर पंकज जोशी सहित पार्टी से जुड़े विभिन्न मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.