ETV Bharat / city

CJI Ramana In Jaipur: विधानसभा डिजिटल संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे CJI एन वी रमणा

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 7:21 AM IST

भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा आज जयपुर में होंगे (CJI Ramana In Jaipur). यहां विधानसभा के डिजिटल म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान राष्ट्रमंडल संसदीय संघ राजस्थान शाखा की ओर से संसदीय लोकतंत्र के 75 वर्ष विषय पर सेमिनार भी होगा.

CJI Ramana In Jaipur
विधानसभा डिजिटल संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे CJI एन वी रमणा

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बने अपने आप में अनोखी डिजिटल संग्रहालय का लोकार्पण आज शाम 4 बजे सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा (CJI Ramana In Jaipur) करेंगे. राजस्थान विधानसभा में होने वाले इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी करेंगे (Vidhansabha digital museum). साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, न्यायाधीश अजय रस्तोगी, दिनेश माहेश्वरी और राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संभाजी शिवाजी शिंदे विशिष्ट अतिथि होंगे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल और जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा के साथ ही विधानसभा के सदस्य और विधायक भी मौजूद रहेंगे. समारोह का लाइव प्रसारण राजस्थान विधानसभा के यूट्यूब चैनल पर भी होगा.

अनोखा होगा डिजिटल म्यूजियम: विधानसभा में बनने वाले संग्रहालय में राजस्थान के ऐतिहासिक विकास की तस्वीर दिखाई जाएगी. संग्रहालय में लोग हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. राजस्थान के 70 साल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा इसमें शामिल होगा, साथ ही सदन की व्यवस्थाएं भी दिखाई देंगी. म्यूजियम में जानकारियां, ग्राफिक्स,फोटोग्राफ्स, स्कल्पचर्स सहित ऑडियो वीडियो के माध्यम से प्रजेंट की जाएंगी. जोशी के अनुसार राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों का विकास और आधारभूत संरचना के साथ प्रदेश की गौरव गाथा को रोचक तरीके से म्यूजियम में दिखाया जाएगा. इसमें राजपूताना के लोक आंदोलन, विधानमंडल का विकास, राजस्थान के निर्वाचन क्षेत्र सहित राजस्थान की स्थापत्य सांस्कृतिक धरोहर का प्रस्तुतीकरण होगा.

पढ़ें-Digital Museum in Rajasthan Assembly : राजस्थान के गौरवशाली इतिहास को प्रदर्शित करेगा डिजिटल म्यूजियम... विधानसभा अध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक

संग्रहालय पूरी तरह से टेक्नोलॉजी बेस्ड होगा. कुल मिलाकर इसमें मल्टीमीडिया, 3डी, 2डी, एनिमेशन, एंडवास ग्राफिक, 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग, स्कल्प्चर्स, म्यूरल्स, डिजिटल इंटरेक्टिव इंटरफेस के जरिए राजस्थान के कई रूप देखने को मिलेंगे. एसेंबली में लोअर ग्राउंड और ग्राउंड फ्लोर पर कार्य हुआ है. ग्राउंड फ्लोर पर 3D प्रोजेक्शन मैपिंग ऑन डायरॉमा, इंटरेक्टिव कियोस्क, एनिमेटेड डायरॉमा, म्यूरल्स, पेंटिंग दिखने को मिलेगी तो वहीं लोअर ग्राउंड फ्लोर पर टॉकबैक स्टूडियो, 14 एलईडी स्क्रीन, पांच इंटरेक्टिव कियोस्क, 40 ग्राफिकल मैकेनाइज्ड इंस्ट्रालेशंस सहित 13 स्कल्प्चर्स के जरिए मरुभूमि की हस्तियों को जानने समझने का मौका मिलेगा.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बने अपने आप में अनोखी डिजिटल संग्रहालय का लोकार्पण आज शाम 4 बजे सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा (CJI Ramana In Jaipur) करेंगे. राजस्थान विधानसभा में होने वाले इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी करेंगे (Vidhansabha digital museum). साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, न्यायाधीश अजय रस्तोगी, दिनेश माहेश्वरी और राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संभाजी शिवाजी शिंदे विशिष्ट अतिथि होंगे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल और जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा के साथ ही विधानसभा के सदस्य और विधायक भी मौजूद रहेंगे. समारोह का लाइव प्रसारण राजस्थान विधानसभा के यूट्यूब चैनल पर भी होगा.

अनोखा होगा डिजिटल म्यूजियम: विधानसभा में बनने वाले संग्रहालय में राजस्थान के ऐतिहासिक विकास की तस्वीर दिखाई जाएगी. संग्रहालय में लोग हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. राजस्थान के 70 साल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा इसमें शामिल होगा, साथ ही सदन की व्यवस्थाएं भी दिखाई देंगी. म्यूजियम में जानकारियां, ग्राफिक्स,फोटोग्राफ्स, स्कल्पचर्स सहित ऑडियो वीडियो के माध्यम से प्रजेंट की जाएंगी. जोशी के अनुसार राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों का विकास और आधारभूत संरचना के साथ प्रदेश की गौरव गाथा को रोचक तरीके से म्यूजियम में दिखाया जाएगा. इसमें राजपूताना के लोक आंदोलन, विधानमंडल का विकास, राजस्थान के निर्वाचन क्षेत्र सहित राजस्थान की स्थापत्य सांस्कृतिक धरोहर का प्रस्तुतीकरण होगा.

पढ़ें-Digital Museum in Rajasthan Assembly : राजस्थान के गौरवशाली इतिहास को प्रदर्शित करेगा डिजिटल म्यूजियम... विधानसभा अध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक

संग्रहालय पूरी तरह से टेक्नोलॉजी बेस्ड होगा. कुल मिलाकर इसमें मल्टीमीडिया, 3डी, 2डी, एनिमेशन, एंडवास ग्राफिक, 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग, स्कल्प्चर्स, म्यूरल्स, डिजिटल इंटरेक्टिव इंटरफेस के जरिए राजस्थान के कई रूप देखने को मिलेंगे. एसेंबली में लोअर ग्राउंड और ग्राउंड फ्लोर पर कार्य हुआ है. ग्राउंड फ्लोर पर 3D प्रोजेक्शन मैपिंग ऑन डायरॉमा, इंटरेक्टिव कियोस्क, एनिमेटेड डायरॉमा, म्यूरल्स, पेंटिंग दिखने को मिलेगी तो वहीं लोअर ग्राउंड फ्लोर पर टॉकबैक स्टूडियो, 14 एलईडी स्क्रीन, पांच इंटरेक्टिव कियोस्क, 40 ग्राफिकल मैकेनाइज्ड इंस्ट्रालेशंस सहित 13 स्कल्प्चर्स के जरिए मरुभूमि की हस्तियों को जानने समझने का मौका मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.