जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की CIU टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए, मध्य प्रदेश के 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश शहजाद उर्फ घोड़ा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया है.
आरोपी बेहद शातिर है जो कि काफी लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल-बदल कर फरारी काट रहा था. पुलिस टीम को देख आरोपी ने भागने का भी प्रयास किया. लेकिन, आरोपी को घेरकर पुलिस ने दबोच लिया.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्त में आया शातिर बदमाश शहजाद उर्फ घोड़ा है जिसके खिलाफ मध्य प्रदेश और राजस्थान में अनेक प्रकरण दर्ज हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस कमिश्नरेट की सीआईयू टीम ने आरोपी को ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके से एक देसी कट्टे के साथ दबोचा.
पढ़ें- अजमेरः 2 साल से फरार आरोपी मध्यप्रदेश से हुआ गिरफ्तार
आरोपी किसी वारदात की फिराक में घूम रहा था और इससे पहले कि वह वारदात को अंजाम देता उसे पुलिस टीम ने दबोच लिया. आरोपी के खिलाफ टोंक, सवाई माधोपुर, मध्य प्रदेश और जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में अनेक प्रकरण दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है जिसमें अनेक प्रकरणों का खुलासा होने की संभावना है.