ETV Bharat / city

राजस्थान में 8 फरवरी से पेपरलेस सिनेमाघर रखेंगे दर्शकों की हेल्थ का ख्याल, सब कुछ होगा ऑनलाइन - राजस्थान सिनेमाघर ओपेन

राज्य सरकार ने सिनेमाघरों के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है. इसके तहत प्रदेशभर में 50 प्रतिशत की दर्शक क्षमता के साथ मल्टीप्लेक्स से लेकर थिएटर 8 फरवरी से ओपन होंगे. खास बात ये है कि कोरोना महामारी के प्रभाव के चलते अधिकांश जगहों पर पेपरलेस थीम पर काम करना शुरू कर दिया गया है, ऐसे में दर्शकों को मोबाइल पर ही टिकट मिलेगा.

rajasthan news, राजस्थान में पेपरलेस सिनेमाघर
राजस्थान में खुलेंगे पेपरलेस सिनेमाघर
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 2:24 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 6:46 AM IST

जयपुर. कोरोना काल में राजस्थान के सिनेमा लवर्स के लिए इंतजार भले ही कुछ लंबा हो रहा है. लेकिन, खुशियां दोगुनी हो जाएंगी, क्योंकि अब सिनेमा हॉल नई तकनीक और सुविधाओं के साथ 8 फरवरी से खुल जाएंगे. राज्य सरकार ने सिनेमाघरों के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है. इसके तहत प्रदेशभर में 50 प्रतिशत की दर्शक क्षमता के साथ मल्टीप्लेक्स से लेकर थिएटर ओपन होंगे. यहां बड़े पर्दे पर एक बार फिर फिल्मी किरदार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.

पढ़ें: जैसलमेर: भारत-पाक सीमा से पकड़े गए दो संदिग्धों से सुरक्षा एजेंसियां करेगी पूछताछ

राजस्थान के सिनेमाघर पिछले 11 महीनों से बंद हैं, ऐसे में सभी तरह के तकनीकी ट्रायल लिए जा रहे हैं. सिनेमाघरों के ओपन होने के बाद सभी जगहों पर क्लीनिंग और मेंटिनेंस चेकिंग के काम चल रहा है. वहीं, फ्रेश एयर की चेकिंग हो रही है और इसके बाद पेस्ट कंट्रोल होगा. साथ ही बॉक्स ऑफिस से लेकर फूड काउंटर तक फ्लोर मार्किंग हो रही है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए टिकट बुकिंग को इस तरह से डिजाइन किया है, जिसमें 6 फीट की दूर होगी.

पढ़ें: हरियाणा से दोस्त से मिलने राजस्थान आया था युवक, होटल के कमरे में लटका मिला शव

इसके अलावा खास बात ये है कि कोरोना महामारी के प्रभाव के चलते अधिकांश जगहों पर पेपरलेस थीम पर काम करना शुरू कर दिया गया है, ऐसे में दर्शकों को मोबाइल पर ही टिकट मिलेगा. स्मार्टफोन पर ही दर्शक अपनी सीट को देख सकेंगे. यही नहीं फ़िल्म का आनंद लेते-लेते दर्शक सीट पर से ही खाना भी ऑर्डर किया जा सकेगा. इसके लिए टिकट के साथ फूड लिंक भी दर्शकों को मोबाइल में मिलेगा. ऐसा अनुभव पहली बार दर्शक सिनेमाघरों में ले सकेंगे.

आमतौर पर लोगों को घर में ही मूवी देखते और खाना ऑर्डर करते देखा गया है, लेकिन अब सिनेमाघरों में भी घर जैसी फिलिंग आएगी. इससे पहले सिनेमाघर में एंट्री करते समय मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप होना बेहद जरूरी है. प्रवेश द्वार पर हर दर्शक की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी. फ्लू के लक्षण वाले दर्शकों को अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं, मास्क, दस्ताने और सैनिटाइजर रखने वालों को ही बड़े दिनों बाद बड़े पर्दे का दीदार करने का मौका मिलेगा.

जयपुर. कोरोना काल में राजस्थान के सिनेमा लवर्स के लिए इंतजार भले ही कुछ लंबा हो रहा है. लेकिन, खुशियां दोगुनी हो जाएंगी, क्योंकि अब सिनेमा हॉल नई तकनीक और सुविधाओं के साथ 8 फरवरी से खुल जाएंगे. राज्य सरकार ने सिनेमाघरों के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है. इसके तहत प्रदेशभर में 50 प्रतिशत की दर्शक क्षमता के साथ मल्टीप्लेक्स से लेकर थिएटर ओपन होंगे. यहां बड़े पर्दे पर एक बार फिर फिल्मी किरदार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.

पढ़ें: जैसलमेर: भारत-पाक सीमा से पकड़े गए दो संदिग्धों से सुरक्षा एजेंसियां करेगी पूछताछ

राजस्थान के सिनेमाघर पिछले 11 महीनों से बंद हैं, ऐसे में सभी तरह के तकनीकी ट्रायल लिए जा रहे हैं. सिनेमाघरों के ओपन होने के बाद सभी जगहों पर क्लीनिंग और मेंटिनेंस चेकिंग के काम चल रहा है. वहीं, फ्रेश एयर की चेकिंग हो रही है और इसके बाद पेस्ट कंट्रोल होगा. साथ ही बॉक्स ऑफिस से लेकर फूड काउंटर तक फ्लोर मार्किंग हो रही है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए टिकट बुकिंग को इस तरह से डिजाइन किया है, जिसमें 6 फीट की दूर होगी.

पढ़ें: हरियाणा से दोस्त से मिलने राजस्थान आया था युवक, होटल के कमरे में लटका मिला शव

इसके अलावा खास बात ये है कि कोरोना महामारी के प्रभाव के चलते अधिकांश जगहों पर पेपरलेस थीम पर काम करना शुरू कर दिया गया है, ऐसे में दर्शकों को मोबाइल पर ही टिकट मिलेगा. स्मार्टफोन पर ही दर्शक अपनी सीट को देख सकेंगे. यही नहीं फ़िल्म का आनंद लेते-लेते दर्शक सीट पर से ही खाना भी ऑर्डर किया जा सकेगा. इसके लिए टिकट के साथ फूड लिंक भी दर्शकों को मोबाइल में मिलेगा. ऐसा अनुभव पहली बार दर्शक सिनेमाघरों में ले सकेंगे.

आमतौर पर लोगों को घर में ही मूवी देखते और खाना ऑर्डर करते देखा गया है, लेकिन अब सिनेमाघरों में भी घर जैसी फिलिंग आएगी. इससे पहले सिनेमाघर में एंट्री करते समय मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप होना बेहद जरूरी है. प्रवेश द्वार पर हर दर्शक की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी. फ्लू के लक्षण वाले दर्शकों को अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं, मास्क, दस्ताने और सैनिटाइजर रखने वालों को ही बड़े दिनों बाद बड़े पर्दे का दीदार करने का मौका मिलेगा.

Last Updated : Feb 8, 2021, 6:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.