ETV Bharat / city

सिलीगुड़ी से गांजा लेकर आ रहे तस्करों को CID क्राइम ब्रांच ने दबोचा, 3 राज्य की सीमाओं पर दिया चकमा

जयपुर पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर कार्रवाई करते हुए 4 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्करों के पास से 172 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसे वह पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से तस्करी कर लेकर आ रहे थे. पुलिस 4 तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

author img

By

Published : Jun 18, 2020, 6:06 PM IST

जयपुर में गांजा तस्कर गिरफ्तार,  Ganja smuggler arrested in Jaipur, CID Crime Branch Action
गांजा तस्कर गिरफ्तार

जयपुर. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश राजस्थान बॉर्डर पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. 172 किलो अवैध मादक पदार्थ के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए तस्कर एक लग्जरी कार में अवैध मादक पदार्थ छिपाकर राजस्थान कि सीमा में घुसे और उन्हें पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

गांजा तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि, ये तस्कर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी कर राजस्थान लेकर आ रहे थे. गिरफ्तार किए गए तस्करों में तीन तस्कर दौसा के और एक तस्कर भरतपुर जिले का रहने वाला है. भरतपुर जिले का रहने वाला तस्कर मादक पदार्थों की तस्करी का एक बड़ा सरगना है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत अनेक प्रकरण दर्ज है.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई...2 क्विंटल डोडा चूरा के साथ दो गिरफ्तार

डीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि, पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच को एक इनपुट मिला कि पश्चिम बंगाल से मादक पदार्थों की एक बड़ी खेप राजस्थान में खपाने के लिए लाई जा रही है. जिस पर सीआईडी क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर भरतपुर के चिकसाना थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर एक एसयूवी कार को रुकवाया. जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें 172 किलो गांजा विभिन्न पैकेट में भरा हुआ पाया गया. जिस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

जयपुर में गांजा तस्कर गिरफ्तार,  Ganja smuggler arrested in Jaipur, CID Crime Branch Action
172 किलो गांजा बरामद

पढ़ें: विदेश में NRI बेटे के एक कॉल से रुक गया 'मां' का अंतिम संस्कार, जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत महेश धाकड़, वीरेंद्र सैनी, राकेश सैनी और गोपाल प्रजापत को गिरफ्तार किया गया. महेश धाकड़ मादक पदार्थों की तस्करी का एक बड़ा सरगना है. जिसके खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्जनों प्रकरण अलग-अलग जिलों में दर्ज हैं. प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि, सिलीगुड़ी से मादक पदार्थों की बड़ी खेप लेकर विभिन्न राज्यों की सीमाओं को पार कर पुलिस को चकमा देते हुए तस्कर 24 घंटे से भी कम समय में 1421 किलोमीटर की दूरी तय कर राजस्थान में एंटर हुए. आरोपियों ने मादक पदार्थ की यह खेप जयपुर, बीकानेर, भरतपुर सहित विभिन्न जिलों में सप्लाई करने की बात कबूली है.

जयपुर. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश राजस्थान बॉर्डर पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. 172 किलो अवैध मादक पदार्थ के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए तस्कर एक लग्जरी कार में अवैध मादक पदार्थ छिपाकर राजस्थान कि सीमा में घुसे और उन्हें पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

गांजा तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि, ये तस्कर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी कर राजस्थान लेकर आ रहे थे. गिरफ्तार किए गए तस्करों में तीन तस्कर दौसा के और एक तस्कर भरतपुर जिले का रहने वाला है. भरतपुर जिले का रहने वाला तस्कर मादक पदार्थों की तस्करी का एक बड़ा सरगना है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत अनेक प्रकरण दर्ज है.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई...2 क्विंटल डोडा चूरा के साथ दो गिरफ्तार

डीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि, पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच को एक इनपुट मिला कि पश्चिम बंगाल से मादक पदार्थों की एक बड़ी खेप राजस्थान में खपाने के लिए लाई जा रही है. जिस पर सीआईडी क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर भरतपुर के चिकसाना थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर एक एसयूवी कार को रुकवाया. जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें 172 किलो गांजा विभिन्न पैकेट में भरा हुआ पाया गया. जिस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

जयपुर में गांजा तस्कर गिरफ्तार,  Ganja smuggler arrested in Jaipur, CID Crime Branch Action
172 किलो गांजा बरामद

पढ़ें: विदेश में NRI बेटे के एक कॉल से रुक गया 'मां' का अंतिम संस्कार, जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत महेश धाकड़, वीरेंद्र सैनी, राकेश सैनी और गोपाल प्रजापत को गिरफ्तार किया गया. महेश धाकड़ मादक पदार्थों की तस्करी का एक बड़ा सरगना है. जिसके खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्जनों प्रकरण अलग-अलग जिलों में दर्ज हैं. प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि, सिलीगुड़ी से मादक पदार्थों की बड़ी खेप लेकर विभिन्न राज्यों की सीमाओं को पार कर पुलिस को चकमा देते हुए तस्कर 24 घंटे से भी कम समय में 1421 किलोमीटर की दूरी तय कर राजस्थान में एंटर हुए. आरोपियों ने मादक पदार्थ की यह खेप जयपुर, बीकानेर, भरतपुर सहित विभिन्न जिलों में सप्लाई करने की बात कबूली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.