ETV Bharat / city

CID ने पकड़ी 48 लाख की स्मैक, ट्रेन से सप्लाई देने राजस्थान आया था तस्कर

नशे के खिलाफ राजस्थान की सीआईडी सीबी ने बड़ा एक्शन लिया है. सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने ट्रेन के जरिए मध्य प्रदेश से तस्करी कर राजस्थान लाई जा रही 48 लाख रुपये की स्मैक बरामद की है. जानिए क्या है पूरा मामला.

Smuggler Arrested
Smuggler Arrested
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 9:53 AM IST

जयपुर. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने सोमवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ट्रेन के जरिए मध्यप्रदेश से तस्करी कर राजस्थान लाई जा रही 48 लाख रुपये की स्मैक बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. सीआईडी सीबी द्वारा लगातार (CID CB Big Action) सड़क मार्ग से तस्करी कर लाए जाने वाले मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के चलते तस्कर ट्रेन से मादक पदार्थ लेकर राजस्थान पहुंचा था, जिसे मुखबिर तंत्र के जरिए मिली सूचना के आधार पर दबोच लिया गया.

डीआईजी सीआईडी सीबी राहुल प्रकाश ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि बांद्रा-हरिद्वार एक्सप्रेस के जरिए एक तस्कर मादक पदार्थ की डिलीवरी करने राजस्थान आ रहा है. जिस पर टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के अंदर से तस्कर मलुआ मीणा को दबोच लिया और साथ ही उसके बैग से 325 ग्राम स्मैक (CID Caught Smack) बरामद की गई. आरोपी से बरामद की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 48 लाख रुपये आंकी गई है.

पढ़ें : नशा करने और प्रेम विवाह की नहीं दी मां ने इजाजत, गुस्साए बेटे ने साथी के साथ मिलकर मां को नहर में दिया धक्का, गिरफ्तार

आरोपी से हुई प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि वह पूर्व में भी इसी तरह से ट्रेन के जरिए मादक पदार्थ की तस्करी (Smack Smuggler Arrested in Jaipur) कर चुका है. पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए तस्कर ट्रेन के जनरल कोच में सफर करके एक राज्य से दूसरे राज्य तक मादक पदार्थ पहुंचाने का काम कर रहे हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ में जुटी है. जिसके खिलाफ जीआरपी थाना सवाई माधोपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है. आरोपी के साथ तस्करी के इस पूरे नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है.

जयपुर. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने सोमवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ट्रेन के जरिए मध्यप्रदेश से तस्करी कर राजस्थान लाई जा रही 48 लाख रुपये की स्मैक बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. सीआईडी सीबी द्वारा लगातार (CID CB Big Action) सड़क मार्ग से तस्करी कर लाए जाने वाले मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के चलते तस्कर ट्रेन से मादक पदार्थ लेकर राजस्थान पहुंचा था, जिसे मुखबिर तंत्र के जरिए मिली सूचना के आधार पर दबोच लिया गया.

डीआईजी सीआईडी सीबी राहुल प्रकाश ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि बांद्रा-हरिद्वार एक्सप्रेस के जरिए एक तस्कर मादक पदार्थ की डिलीवरी करने राजस्थान आ रहा है. जिस पर टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के अंदर से तस्कर मलुआ मीणा को दबोच लिया और साथ ही उसके बैग से 325 ग्राम स्मैक (CID Caught Smack) बरामद की गई. आरोपी से बरामद की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 48 लाख रुपये आंकी गई है.

पढ़ें : नशा करने और प्रेम विवाह की नहीं दी मां ने इजाजत, गुस्साए बेटे ने साथी के साथ मिलकर मां को नहर में दिया धक्का, गिरफ्तार

आरोपी से हुई प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि वह पूर्व में भी इसी तरह से ट्रेन के जरिए मादक पदार्थ की तस्करी (Smack Smuggler Arrested in Jaipur) कर चुका है. पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए तस्कर ट्रेन के जनरल कोच में सफर करके एक राज्य से दूसरे राज्य तक मादक पदार्थ पहुंचाने का काम कर रहे हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ में जुटी है. जिसके खिलाफ जीआरपी थाना सवाई माधोपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है. आरोपी के साथ तस्करी के इस पूरे नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.