जयपुर. राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewage treatment plant) में क्लोरीन गैस से भरे टैंकर में गैस का रिसाव (Chlorine Gas Leakage) होने से हड़कंप मच गया था. एसडीआरएफ के जवानों ने क्लोरीन गैस से भरे टैंकर में रिसाव को बंद करने में सफलता प्राप्त की है. बता दें, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में क्लोरीन गैस का रिसाव (Chlorine gas leakage in sewage treatment plant) होने से आसपास के लोगो में दहशत का माहौल बन गया था. रिसाव बंद होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है.
पढ़ें- जयपुर में सीवरेज प्लांट से गैस रिसाव, पुलिस ने खाली कराया इलाका, बड़ा हादसा टला
एसडीआरएफ एडीजी सुष्मित विश्वास ने बताया कि थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (Sewage treatment plant) में क्लोरीन गैंस से भरे टैंकर से गैस का रिसाव होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम जयपुर से रात 3ः30 बजे एसडीआरएफ को मिली. सूचना पर घाटगेट जयपुर में तैनात कैमिकल, बाॅयोलाॅजिकल, रेडियोलाॅजिकल और न्यूक्लियर (सीबीआरएन) प्रशिक्षण प्राप्त जवानों की एक पूर्ण प्रशिक्षित रेस्क्यू टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची.
टीम कमांडर बनियास ने हालात का जायजा लेकर एसडीआरएफ कमांडेंट डीडी सिंह को बताया कि 950 लीटर क्षमता के क्लोरीन से भरे एक टेंकर में से गैस का रिसाव (Chlorine Gas Leakage) हो रहा है. क्लोरीन गैस नालों की साफ-सफाई के लिए काम ली जाती है, जिसके कारण हवा में घुलने पर 300 से 400 मीटर तक कोई भी मानव या जीव-जन्तु को श्वास संबंधी परेशानियां उत्पन्न हो सकती है.
एडीजी विश्वास ने बताया कि खतरे को देखते हुए रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल से 500 मीटर चारों तरफ के क्षेत्र को सुरक्षित कर दिया. टीम कमांडर ने रेस्क्यू टीम के दो जवानों कांस्टेबल बजरंग और रामनरेश को मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर रिसाव वाले टैंकर के पास भेजा. कांस्टेबल बजरंग ने अपने जान की परवाह किए बगैर रिसाव वाले टैंकर के वाॅल्व को बन्द करने का प्रयास किया, जिसमें वह घायल हो गया.
एडीजी ने बताया कि रिसाव वाले टैंकर को पानी के टैंक में डाल दिया गया, जिसके बाद गैस का रिसाव (Chlorine Gas Leakage) बंद हुआ. इसके बाद रेस्क्यू टीम मुख्यालय घाटगेट के लिए रवाना हो गई. वहीं, पुलिस कंट्रोल रूम को एक बार फिर सूचना मिली कि टैंकर से दोबारा रिसाव शुरू हो गया है. इसके बाद टीम फिर से मौके पर पहुंची और वॉल्व को पानी में डुबोया.
इसके बाद स्थानीय प्रशासन की मदद से दमकल की टीम बुलाई गई और टैंक में पानी डलवाया गया. जिसके बाद रिसाव पूरी तरीके से बंद हुआ. वहीं, घायल कांस्टेबल बजरंग सिंह का सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज जारी है.
मामले में भाजपा ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewage treatment plant) में क्लोरीन गैस के रिसाव (Chlorine Gas Leakage) मामले को लेकर भाजपा ने जयपुर हेरिटेज नगर निगम (Jaipur Heritage Municipal Corporation) महापौर मुनेश गुर्जर और कांग्रेस बोर्ड को जिम्मेदार ठहराया है. भाजपा के जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा के मुताबिक हेरिटेज नगर निगम की लापरवाही से हादसा विकराल रूप ले सकता था जिससे कई लोगों की जान भी जा सकती थी.
राघव शर्मा ने कहा कि जयपुर हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर (Mayor Munesh Gurjar) आज तक इस प्लांट में झांक कर भी नहीं देखा है. अगर दौरा किया जाता तो इस तरह के हालात नहीं बनते और अनियमितताओं की जांच कर उसे ठीक किया जा सकता था. उन्होंने इस हादसे से प्रभावित होने वाले लोगों को हेरिटेज नगर निगम सरकार की ओर से इलाज खर्चे की राशि और हर्जाना देने की मांग की है.