जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में बदमाशों द्वारा ई-कार्ट के डिलीवरी बॉय की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक (Chilli Powder Attack In Jaipur) पार्सल लूटने का मामला सामने आया है. इस संबंध में 25 वर्षीय राजेश कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि सोमवार को पीड़ित ने ऑफिस से डिलीवरी करने के लिए 40 पार्सल प्राप्त किए (40 Parcels Looted From Delivery Boy) और उन्हें कस्टमर को डिलीवर करने के लिए रवाना हुआ. मुहाना के कीरो की ढाणी में एक पार्सल डिलीवर करने के पहले जब पीड़ित ने कस्टमर को फोन किया तो कस्टमर ने पीड़ित को डील सेल के शोरूम के पीछे आने के लिए कहा. जब पीड़ित शोरूम के पीछे पहुंचा तो उसने वहां पर चार युवकों को खड़ा हुआ पाया.
युवकों ने पीड़ित से पार्सल के बारे में पूछा और पार्सल दिखाने के लिए कहा. जैसे ही पीड़ित ने बैग में से पार्सल बाहर निकाला वैसे ही बदमाशों ने पीड़ित की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया. इसके बाद बदमाशों ने पीड़ित के बैग में से लाखों रुपए की कीमत के सामान (40 Parcels Looted From Delivery Boy) के पार्सल लूट लिए. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए और पीड़ित ने जैसे तैसे खुद को संभाला.
इसके बाद पीड़ित ने मुहाना थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई और पुलिस ने बदमाशों की तलाश में आसपास के इलाके में नाकाबंदी भी करवाई लेकिन बदमाशों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है.