बस्सी (जयपुर). क्षेत्र के श्री बलराम आदर्श प्राथमिक विद्यालय के पूर्व छात्रों के संगठन सामाजिक युवा संगठन संस्थान की ओर से स्कूल में एक अनूठे स्कूल बैंक की स्थापना की गई हैं. इस स्कूल बैंक में स्कूल के छात्र-छात्राओं को जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर 'खुशियों' का लोन मिलेगा. यह स्कूल बैंक गरीब बच्चों के लिए खोला गया है. जहां पर घर से स्टेशनरी नहीं ला पाने वाले बच्चों को स्टेशनरी की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी. बच्चे स्टेशनरी का प्रयोग करने के बाद उसे पुनः स्कूल बैंक में जमा कर सकेंगे.
पढ़ेः प्रदेश के जीते हुए पार्षदों की मंडी लगाकर निकायों पर कब्जा करने की कांग्रेस की मंशा : अरूण चतुर्वेदी
वहीं इस बैंक में स्कूल के बच्चे को ही मैनेजर बनाया गया है. इस बैंक में बड़ी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने छोटी कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए अपनी पुरानी किताबें भी जमा कराई है. बच्चों की समस्या को दूर करने के लिए बलराम प्राथमिक स्कूल में स्कूल के ही एक पूर्व छात्र ने सामाजिक युवा संगठन संस्थान के सहयोग से सामाजिक युवा स्कूल बैंक की शुरुआत की है.
स्कूल बैंक में कॉपी, पेंसिल, आर्ट फाइल, पेन, स्केल, कटर, सेलो टेप, बाक्स, रबड़, कापी आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. बताया जा रहा है कि जो बच्चे घर से स्टेशनरी की सामग्री लाना भूल गए हैं और गरीब बच्चे हैं.
उन असमर्थ छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल बैंक की स्थापना की गई है, जहां पर पढ़ाई से संबंधित सभी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. बैंक में एक गुल्लक भी रखी गई है, जिसमें स्वेच्छा से धनराशि डाली जा सकती है. इस धनराशि से बच्चों के इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री खरीदी जाएगी.
पढ़ेः कोटा में अन्नदाता पर कुदरत का कहर, अचानक हुई बारिश से किसानों के जींस भीगे, लाखों का नुकसान
इसके तहत स्कूल के सबसे एक्टिव छात्र को स्कूल बैंक का मैनेजर नियुक्त किया गया हैं. वहीं नियमित एंट्री रजिस्टर के लिए भी इंचार्ज होगा, जो रजिस्टर को मैंटेन करेगा. कक्षा एक से आठ तक छात्र छात्राओं इसका लाभ पा सकते हैं.