जालोर. जिले के भीनमाल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनता पूरी तरह परेशान है और नगरीय चुनाव में जनता जरुर जवाब देगी. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर चुनाव लड़ने की बात कही.
भीनमाल में भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी की मौजूदगी में नगर पालिका चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. चतुर्वेदी ने कार्यक्रम में कांग्रेस सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के काल में हर वर्ग परेशान है. व्यापारी, युवा, किसान सहित सभी वर्ग के लोग कांग्रेस सरकार की नीतियों से नाराज है. अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि जीतने वाले पार्षदों की मंडी लगाकर निकाय पर काबिज हो जाएंगे. जो कि कांग्रेस सरकार की मंशा स्पष्ट करता है.
उन्होंने आगामी नगरीय चुनावों को लेकर प्रदेश भर में भाजपा के परचम फहराने की बात कही. सांसद देवजी एम पटेल ने एक मत होकर चुनाव लड़कर बोर्ड बनाने की बात कही. विधायक पूराराम चौधरी ने कहा कि पूर्व में भी भाजपा का बोर्ड बना था और इस बार भी भाजपा का ही बोर्ड बनेगा.
उन्होंने कहा कि भीनमाल शहर भाजपा के साथ है और सभी वार्डों में भाजपा की लहर दिखाई दे रही है जो कि आने वाले परिणाम में साबित भी हो जाएगा. कार्यक्रम के अंत में भीनमाल नगर पालिका अध्यक्ष सांवलाराम देवासी व भाजपा नगर अध्यक्ष भरत सिंह भोजाणी ने आभार व्यक्त किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
नगर पालिका अध्यक्ष देवासी ने जताया आभार-
नगर पालिका अध्यक्ष सांवलाराम देवासी ने पांच साल पूर्ण करने पर सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ता व पदाधिकारियों का आभार जताया. उन्होने कहा कि सभी के साथ के कारण ही कार्यकाल में शहर को विकास की दिशा मिली. जिसके चलते आगामी चुनावों में भी लोग भाजपा पर जरुर भरोसा करेंगे.