जयपुर. राजस्थान में मंगलवार शाम तक यह पता चल जाएगा कि 6 नगर निगमों का महापौर कौन होगा. राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां भी जयपुर हेरिटेज और जयपुर ग्रेटर नगर निगम के लिए वोटिंग चल रही है. जिसमें लगभग साफ है कि कांग्रेस पार्टी जयपुर हेरीटेज नगर निगम में तो भाजपा जयपुर ग्रेटर में अपना महापौर आसानी से बना लेगी.
नगर निगम चुनाव को लेकर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि नगर निगम हेरिटेज में कांग्रेस पार्टी का प्रयास रहेगा कि वर्ल्ड हेरिटेज का खिताब जो जयपुर को मिला है वह बना रहे. सफाई की दृष्टि से जयपुर देश के टॉप 10 शहरों में शामिल हो और जो आम सुविधाएं नगर निगम के माध्यम से लोगों को मिलती है वह उच्च स्तरीय मिले. इसका प्रयास कांग्रेस पार्टी का रहेगा की हम जयपुर के लोगों की आशाओं पर खरा उतर सके और नगर निगम संबंधित जो काम है वह लोगों को बेहतर तरीके से मिल सके. इसका प्रयास कांग्रेस पार्टी का रहेगा.
पढ़ेंः जोधपुर: नगर निगम दक्षिण में भाजपा के पार्षदों ने किया मतदान
वहीं, जयपुर ग्रेटर को लेकर लगभग साफ है कि वहां भाजपा आसानी से अपना महापौर बना लेगी. इसे लेकर भी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि ग्रेटर में भाजपा पार्षदों पर है कि वह अपनी अंतरात्मा के आधार पर वोट देते हैं या नहीं. अगर पार्षदों ने अंतरात्मा के हिसाब से वोट दिया तो ग्रेटर में भी कांग्रेस का मेयर बनेगा. महापौर चुनाव के नतीजे आने के बाद उप महापौर कौन होगा इसकी गणित भी आज शाम से शुरू हो जाएगी, लेकिन एक बात साफ है कि उपमहापौर अल्पसंख्यक मुस्लिम ही होगा लेकिन कौन मुस्लिम उपमहापौर होंगे इसके बारे में अंतिम निर्णय पार्षदों के साथ बैठक करके ही लिया जाएगा.