ETV Bharat / city

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कोरोना से मुक्ति के लिए सपरिवार किया यज्ञ - rajasthan news

परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया का पावन पर्व पर राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी अपने निवास पर परिजनों के साथ यज्ञ, हवन और शांति पाठ का आयोजन किया. जोशी ने कहा कि पूरे देश और प्रदेश की अमन-चैन, शांति के लिए उन्होंने यह यज्ञ किया है. जिससे की कोरोना का अंत हो.

mahesh joshi,  mahesh joshi news
मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कोरोना से मुक्ति के लिए सपरिवार किया यज्ञ
author img

By

Published : May 14, 2021, 4:42 PM IST

जयपुर. देश और प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है. कोरोना के चलते धार्मिक आयोजन भी पूरी तरीके से बंद हैं. ऐसे में सकारात्मक ऊर्जा के लिए हर कोई अपने घर पर रहकर ही पूजा कर रहा है. आज परशुराम जयंती है और अक्षय तृतीया का पावन पर्व भी. ऐसे में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने देश, प्रदेश में कोरोना के कहर से मुक्ति दिलाने के लिए अपने निवास पर परिजनों के साथ यज्ञ, हवन और शांति पाठ का आयोजन किया.

पढ़ें: कोरोना को हल्के में न लें...गर्भवती डॉक्टर के सांस थमने से पहले दिए संदेश को CM गहलोत ने किया शेयर

हवन करने के बाद महेश जोशी ने कहा कि आज के दिन मान्यता है यज्ञ करने की, यज्ञ व्यक्तिगत भी होता है और सामाजिक सरोकार के लिए भी होता है. आज जो यज्ञ किया गया है, वह पूरे देश की पूरे प्रदेश की अमन-चैन की शांति के लिए किया गया है. जिससे की कोरोना का अंत हो. इसी मनोकामना के साथ ईश्वर से प्रार्थना की गई.

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कोरोना से मुक्ति के लिए सपरिवार किया यज्ञ

उन्होंने कहा कि मैं ही नहीं बल्कि जो जिस ईश्वर को मानता है वह अपने-अपने हिसाब से अपने ईश्वर को मना रहा है. उसकी पूजा कर रहा है, इबादत कर रहा है कि कैसे भी इस कोरोना वायरस का खात्मा हो और पुराना माहोल लौट कर आए. इसी कामना के साथ आज यह यज्ञ किया है कि हमारे पुराने दिन लौट आएं.

जयपुर. देश और प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है. कोरोना के चलते धार्मिक आयोजन भी पूरी तरीके से बंद हैं. ऐसे में सकारात्मक ऊर्जा के लिए हर कोई अपने घर पर रहकर ही पूजा कर रहा है. आज परशुराम जयंती है और अक्षय तृतीया का पावन पर्व भी. ऐसे में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने देश, प्रदेश में कोरोना के कहर से मुक्ति दिलाने के लिए अपने निवास पर परिजनों के साथ यज्ञ, हवन और शांति पाठ का आयोजन किया.

पढ़ें: कोरोना को हल्के में न लें...गर्भवती डॉक्टर के सांस थमने से पहले दिए संदेश को CM गहलोत ने किया शेयर

हवन करने के बाद महेश जोशी ने कहा कि आज के दिन मान्यता है यज्ञ करने की, यज्ञ व्यक्तिगत भी होता है और सामाजिक सरोकार के लिए भी होता है. आज जो यज्ञ किया गया है, वह पूरे देश की पूरे प्रदेश की अमन-चैन की शांति के लिए किया गया है. जिससे की कोरोना का अंत हो. इसी मनोकामना के साथ ईश्वर से प्रार्थना की गई.

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कोरोना से मुक्ति के लिए सपरिवार किया यज्ञ

उन्होंने कहा कि मैं ही नहीं बल्कि जो जिस ईश्वर को मानता है वह अपने-अपने हिसाब से अपने ईश्वर को मना रहा है. उसकी पूजा कर रहा है, इबादत कर रहा है कि कैसे भी इस कोरोना वायरस का खात्मा हो और पुराना माहोल लौट कर आए. इसी कामना के साथ आज यह यज्ञ किया है कि हमारे पुराने दिन लौट आएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.