जयपुर. देश और प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है. कोरोना के चलते धार्मिक आयोजन भी पूरी तरीके से बंद हैं. ऐसे में सकारात्मक ऊर्जा के लिए हर कोई अपने घर पर रहकर ही पूजा कर रहा है. आज परशुराम जयंती है और अक्षय तृतीया का पावन पर्व भी. ऐसे में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने देश, प्रदेश में कोरोना के कहर से मुक्ति दिलाने के लिए अपने निवास पर परिजनों के साथ यज्ञ, हवन और शांति पाठ का आयोजन किया.
हवन करने के बाद महेश जोशी ने कहा कि आज के दिन मान्यता है यज्ञ करने की, यज्ञ व्यक्तिगत भी होता है और सामाजिक सरोकार के लिए भी होता है. आज जो यज्ञ किया गया है, वह पूरे देश की पूरे प्रदेश की अमन-चैन की शांति के लिए किया गया है. जिससे की कोरोना का अंत हो. इसी मनोकामना के साथ ईश्वर से प्रार्थना की गई.
उन्होंने कहा कि मैं ही नहीं बल्कि जो जिस ईश्वर को मानता है वह अपने-अपने हिसाब से अपने ईश्वर को मना रहा है. उसकी पूजा कर रहा है, इबादत कर रहा है कि कैसे भी इस कोरोना वायरस का खात्मा हो और पुराना माहोल लौट कर आए. इसी कामना के साथ आज यह यज्ञ किया है कि हमारे पुराने दिन लौट आएं.