ETV Bharat / city

कोरोना जागरूकता अभियान: मुख्य सचेतक महेश जोशी रात में बांट रहे मास्क और सैनिटाइजर, चस्पा किए नो मास्क नो एंट्री के स्टिकर - Rajasthan latest news

राजस्थान में कोरोना जागरूकता अभियान के तहत मंत्री और विधायक अपने क्षेत्रों में जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इसी के तहत सोमवार की रात मुख्य सचेतक महेश जोशी रात को मास्क और सैनिटाइजर वितरित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नो मास्क नो एंट्री के स्टिकर भी चस्पा किए.

जयपुर में No mask No entry, Jaipur latest news
महेश जोशी का कोरोना जागरूकता के लिए रात्रि भ्रमण
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 8:12 AM IST

जयपुर. कोरोना की वैक्सीन नहीं बनने तक राज्य सरकार ने जन आंदोलन शुरू करते हुए प्रदेश में एक करोड़ मास्क वितरित करने का लक्ष्य तय किया है. इस क्रम में मुख्य सचेतक और हवामहल विधायक महेश जोशी रात में मास्क और सैनिटाइजर वितरित करने ब्रह्मपुरी क्षेत्र में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंदिर और दुकानों के बाहर No mask No entry के स्टिकर भी चस्पा किए.

महेश जोशी का कोरोना जागरूकता के लिए रात्रि भ्रमण

प्रदेश में अब कोरोना से लड़ने के लिए आमजन के बीच गांधीवादी तरीके से आंदोलन चलाया जा रहा है. इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक जगह पर हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना करने और कराने का है. 2 अक्टूबर को जन आंदोलन के आगाज के बाद मंत्री और विधायक अपने-अपने क्षेत्र में जनता के बीच मास्क और सैनिटाइजर बांटने पहुंच रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज भी दिया जा रहा है. इस क्रम में सोमवार को मुख्य सचेतक महेश जोशी रात के समय मास्क और सैनिटाइजर वितरण करने पहुंचे. जोशी ने ब्रह्मपुरी क्षेत्र में ना सिर्फ लोगों को जागरूक करने के लिए मास्क-सैनिटाइजर वितरित किया बल्कि मंदिरों और दुकानों के बाहर नो मास्क नो एंट्री के स्टिकर भी चस्पा किए.

जयपुर में No mask No entry, Jaipur latest news
पान विक्रेता को समझाते महेश जोशी

यह भी पढ़ें. राजस्थान के चार संभागों को CM गहलोत की बड़ी सौगात, विकास कार्यों के लिए 1371 करोड़ की परियोजना

इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए महेश जोशी ने कहा कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं बन जाती, तब तक बचाव ही सुरक्षा है और मास्क से ही ये बचाव संभव है. ऐसे में लोग घरों से बाहर निकलने के साथ ही मास्क का इस्तेमाल करें. अपने हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करें. यही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखें और जितना संभव हो घर में रहे. उन्होंने कहा कि जन आंदोलन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है. ऐसे में रात के समय को इसी वजह चुना गया है, जिससे ज्यादा लोग इकट्ठे ना हो.

जयपुर में No mask No entry, Jaipur latest news
नो मास्क नो एंट्री प्रिंट की टीशर्ट लॉन्च

जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महेश जोशी ने उन कार्यकर्ताओं के लिए नो मास्क नो एंट्री वाली टीशर्ट लांच की, जो क्षेत्र में इस जन आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे. इस दौरान उन्होंने एक पान विक्रेता को नया स्लोगन भी दिया नो मास्क नो पान.

जयपुर. कोरोना की वैक्सीन नहीं बनने तक राज्य सरकार ने जन आंदोलन शुरू करते हुए प्रदेश में एक करोड़ मास्क वितरित करने का लक्ष्य तय किया है. इस क्रम में मुख्य सचेतक और हवामहल विधायक महेश जोशी रात में मास्क और सैनिटाइजर वितरित करने ब्रह्मपुरी क्षेत्र में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंदिर और दुकानों के बाहर No mask No entry के स्टिकर भी चस्पा किए.

महेश जोशी का कोरोना जागरूकता के लिए रात्रि भ्रमण

प्रदेश में अब कोरोना से लड़ने के लिए आमजन के बीच गांधीवादी तरीके से आंदोलन चलाया जा रहा है. इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक जगह पर हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना करने और कराने का है. 2 अक्टूबर को जन आंदोलन के आगाज के बाद मंत्री और विधायक अपने-अपने क्षेत्र में जनता के बीच मास्क और सैनिटाइजर बांटने पहुंच रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज भी दिया जा रहा है. इस क्रम में सोमवार को मुख्य सचेतक महेश जोशी रात के समय मास्क और सैनिटाइजर वितरण करने पहुंचे. जोशी ने ब्रह्मपुरी क्षेत्र में ना सिर्फ लोगों को जागरूक करने के लिए मास्क-सैनिटाइजर वितरित किया बल्कि मंदिरों और दुकानों के बाहर नो मास्क नो एंट्री के स्टिकर भी चस्पा किए.

जयपुर में No mask No entry, Jaipur latest news
पान विक्रेता को समझाते महेश जोशी

यह भी पढ़ें. राजस्थान के चार संभागों को CM गहलोत की बड़ी सौगात, विकास कार्यों के लिए 1371 करोड़ की परियोजना

इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए महेश जोशी ने कहा कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं बन जाती, तब तक बचाव ही सुरक्षा है और मास्क से ही ये बचाव संभव है. ऐसे में लोग घरों से बाहर निकलने के साथ ही मास्क का इस्तेमाल करें. अपने हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करें. यही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखें और जितना संभव हो घर में रहे. उन्होंने कहा कि जन आंदोलन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है. ऐसे में रात के समय को इसी वजह चुना गया है, जिससे ज्यादा लोग इकट्ठे ना हो.

जयपुर में No mask No entry, Jaipur latest news
नो मास्क नो एंट्री प्रिंट की टीशर्ट लॉन्च

जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महेश जोशी ने उन कार्यकर्ताओं के लिए नो मास्क नो एंट्री वाली टीशर्ट लांच की, जो क्षेत्र में इस जन आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे. इस दौरान उन्होंने एक पान विक्रेता को नया स्लोगन भी दिया नो मास्क नो पान.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.