ETV Bharat / city

कोरोना महामारी के समय जरूरतमंदों को मिले पूरी सहायता: मुख्य सचिव - Chief Secretary gave orders to officials

मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने बुधवार को शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में महामारी की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Meeting in secretariat,  Chief Secretary Rajiv Swarup held a meeting
मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने ली बैठक
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 9:37 PM IST

जयपुर. मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने प्रदेश में कोविड-19 महामारी की इस विकट परिस्थितियों में जरूरतमंदों को विभिन्न विभागों की ओर से सहायता प्राप्त करने में तेजी लाने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने बुधवार को शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में महामारी की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के सभी पात्र लाभार्थियों को इस महामारी के समय पूरी सहायता करते हुए संबल प्रदान करेगी. उन्होंने इस संबंध में संबंधित विभागों से सामाजिक संगठनों के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी को लाभ पहुंचाने के विषय में प्रस्ताव प्राप्त करने के निर्देश दिए.

पढ़ें- मनरेगा में तालाब खुदाई के दौरान हुआ हादसा, पानी में डूबने से दो महिला और एक युवती की मौत

मुख्य सचिव ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय किसी भी जरूरतमंद को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इसको लेकर प्रदेश की सरकार संकल्पबद्ध है. सरकार की तरफ से पूर्व में भी कई जन कल्याणकारी कार्यक्रम किए गए हैं और आगे भी इस विकट संकट के समय परेशानी नहीं हो उसको लेकर महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है.

मुख्य सचिव ने कहा कि वैश्विक महामारी है और इसमें हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि हम आम जनता को या जरूरतमंद को किसी भी मूलभूत सुविधा के लिए परेशान नहीं होने दे. मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में संचालित सामाजिक संगठनों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को उनकी आवश्यकता अनुसार सहायता उपलब्ध कराई जाए.

पढ़ें- चुनौती का समय लेकिन हम सरकार भी बचाएंगे और 5 साल बाद दोबारा वापसी भी करेंगे: गोविंद सिंह डोटासरा

बैठक में वित्त विभाग अतिरिक्त मुख्य सचिव निरंजन आर्य, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कुलदीप रांका, शासन सचिव कृषि कुंजीलाल मीणा, शासन सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति हेमंत कुमार गेरा, शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग गायत्री राठौड़, शासन सचिव नीरज के पवन, शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन, महिला बाल विकास विभाग के सचिव केके पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

जयपुर. मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने प्रदेश में कोविड-19 महामारी की इस विकट परिस्थितियों में जरूरतमंदों को विभिन्न विभागों की ओर से सहायता प्राप्त करने में तेजी लाने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने बुधवार को शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में महामारी की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के सभी पात्र लाभार्थियों को इस महामारी के समय पूरी सहायता करते हुए संबल प्रदान करेगी. उन्होंने इस संबंध में संबंधित विभागों से सामाजिक संगठनों के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी को लाभ पहुंचाने के विषय में प्रस्ताव प्राप्त करने के निर्देश दिए.

पढ़ें- मनरेगा में तालाब खुदाई के दौरान हुआ हादसा, पानी में डूबने से दो महिला और एक युवती की मौत

मुख्य सचिव ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय किसी भी जरूरतमंद को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इसको लेकर प्रदेश की सरकार संकल्पबद्ध है. सरकार की तरफ से पूर्व में भी कई जन कल्याणकारी कार्यक्रम किए गए हैं और आगे भी इस विकट संकट के समय परेशानी नहीं हो उसको लेकर महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है.

मुख्य सचिव ने कहा कि वैश्विक महामारी है और इसमें हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि हम आम जनता को या जरूरतमंद को किसी भी मूलभूत सुविधा के लिए परेशान नहीं होने दे. मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में संचालित सामाजिक संगठनों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को उनकी आवश्यकता अनुसार सहायता उपलब्ध कराई जाए.

पढ़ें- चुनौती का समय लेकिन हम सरकार भी बचाएंगे और 5 साल बाद दोबारा वापसी भी करेंगे: गोविंद सिंह डोटासरा

बैठक में वित्त विभाग अतिरिक्त मुख्य सचिव निरंजन आर्य, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कुलदीप रांका, शासन सचिव कृषि कुंजीलाल मीणा, शासन सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति हेमंत कुमार गेरा, शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग गायत्री राठौड़, शासन सचिव नीरज के पवन, शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन, महिला बाल विकास विभाग के सचिव केके पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.