जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को शासन सचिवालय में आयोजित जयपुर सौन्दर्यीेकरण के लिए गठित हाई पावर्ड कमिटी की बैठक में यह निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने कहा कि जयपुर का सौन्दर्यीेकरण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है, साथ ही उन्होंने स्वच्छता से संबंधित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए.
उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण के लिए हम सभी को पसर्नल कमिटमेंट के साथ कार्य करना होगा. उन्होेंने कहा कि इसके लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. बैठक में ट्रैफिक मैनेजमेन्ट, एक्सीडेन्ट जोन और पार्किंग व्यवस्था पर चर्चा करते हुए मुख्य सचिव ने रात्रि में ट्रैफिक सिग्नल को लेकर पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि रात के समय में ट्रैफिक सिग्नल की वैकल्पिक व्यवस्था हो, ताकि रात्रि में होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लग सके. बैठक में नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सावंत, जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त गौरव गोयल भी उपस्थित रहे. बैठक में वेबिनार के माध्यम से परिवहन आयुक्त रवि जैन, जयपुर नगर निगम (ग्रेटर) यज्ञमित्र सिंह देव, जयपुर नगर निगम (हैरिटेज) लोकबन्धु, बिजली एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित जागृति और स्कान एनजीओ के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया.
पढ़ें : इंडो-यूएस संयुक्त युद्भाभ्यास: बंदूक छोड़ हाथों में थामी पतंग की डोर, खूब लड़ाए पेंच
एंपावर्ड कमेटी की बैठक में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति पर मुख्य सचिव ने की सराहना...
वहीं, एंपावर्ड कमेटी की बैठक में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति पर मुख्य सचिव ने सराहना की. कोविड-19 के बाद की आर्थिक गतिविधियों की बहाली पर चर्चा को लेकर एंपावर्ड कमेटी की तीसरी बैठक मंगलवार को शासन सचिवालय में आयोजित हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित हुई इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने की. उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव आशुतोष एटी पेडणेकर ने समिति को अवगत कराया कि सभी 14 विभागों से जुड़े 89 मुद्दों का निस्तारण कर लिया गया है. इस पर मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह कार्य करने को प्रेरित किया. बैठक में समिति से जुड़े विभागों के अधिकारी भी सम्मिलित हुए. हम आप को बता दें कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के बाद आर्थिक क्षेत्र को गति देने के लिए एंपावर्ड कमेटी का गठन किया गया था.