मुख्य सचिव ने SMS अस्पताल में की फूड वैन की शुरुआत, जरूरतमंदों को मिलेगा Free खाना - jaipur latest news
मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने SMS अस्पताल परिसर में फूड वैन की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए और इस उद्देश्य के साथ यह काम किया गया हैं.
जयपुर. SMS अस्पताल के बांगड़ परिसर के बाहर जरूरतमंदों को अब निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने फीडिंग हैंड्स की ओर से लगाई गई फूड वैन की शुरुआत की. इस दौरान राजीव स्वरूप ने जरूरतमंद को खुद ही फूड पैकेट भी बांटे.
बांगड़ परिसर में हुए कार्यक्रम में राजीव स्वरूप के साथ उनकी पत्नी ईशा स्वरूप भी मौजूद रही. बांगड़ अस्पताल में जरूरतमंदों को फूड पैकेट बांटकर फूड वैन की शुरुआत की. कार्यक्रम में आबकारी आयुक्त जोगाराम, SMS मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुधीर भंडारी में मौजूद रहें. वहीं मीडिया से बातचीत में राजीव स्वरूप ने कहा कि जरूरतमंदों को फूड पैकेट बांटने की शुरुआत आज से नहीं हुई है. यह शुरुआत लॉकडाउन में ही हो गई थी. उस दौरान भामाशाह सरकारी मशीनरी से जुड़े और सभी जरूरतमंद लोगों को खाना पहुंचाया गया.
यह भी पढ़ें. किसानों का दिल्ली कूच...जयपुर से सैकड़ों ट्रैक्टर में रवाना हुए किसान
साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत का उद्देश्य था कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए और इस उद्देश्य के साथ काम भी किया गया. लॉकडाउन जैसे विकट परिस्थिति में मुख्यमंत्री के उद्देश्य के साथ काम किया गया और सुनिश्चित किया गया कि सभी जरूरतमंदों तक खाना पहुंच सके.
यह भी पढ़ें. कोरोना काल की भेंट चढ़ सकता है छात्र संघ चुनाव 2020...जानें अलग-अलग प्रतिक्रिया
राजीव स्वरूप ने कहा कि अब लॉकडाउन पूरी तरह से खुल चुका है और इसी काम को आगे बढ़ाया जा रहा है. अस्पतालों में बाहर से भी लोग आते हैं, जिनमें गरीब और जरूरतमंद लोग शामिल होते हैं.
ये लोग कर्जा लेकर इलाज के लिए यहां आते हैं. इन लोगों के पास खाने के लिए पैसे नहीं होते हैं. इस फूड वैन के जरिए इन लोगों को निशुल्क खाना उपलब्ध हो सकेगा. यह बहुत अच्छा काम किया जा रहा है. राजीव स्वरूप ने कहा कि हमारी मेडिकल टीम भी बहुत अच्छा काम कर रही है और वर्तमान में सरकार की प्राथमिकता स्वास्थ्य और चिकित्सा को लेकर ही है.