जयपुर. हर साल 1 मई को मनाए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों खासकर श्रमिक वर्ग को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. अपने संदेश में गहलोत ने कहा कि श्रमिकों के कठोर परिश्रम से ही किसी देश की तरक्की सुनिश्चित होती है. हमारे मेहनतकश श्रमिक विकास की महत्वपूर्ण कड़ी हैं. आजादी के बाद आज देश और प्रदेश जिस मुकाम पर हैं, उसमें श्रमिकों की कड़ी मेहनत का बड़ा योगदान है.
गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बड़ी संख्या में हमारे श्रमिक अन्य राज्यों में अटक गए थे. उन्हें घर पहुंचाने के लिए हमारे प्रयास कारगर साबित हुए हैं. हमें पूरा विश्वास है कि प्रदेश में जल्द से जल्द सभी औद्योगिक गतिविधियां बहाल होंगी और श्रमिक फिर से अपने रोजगार से जुड़ सकेंगे.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने राजस्थान के साथ देशभर में लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए प्रवासियों और श्रमिकों की समस्याओं को उठाते हुए प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इन्हें घर तक पहुंचाने के लिए संवाद किया.
यही वजह है कि बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी करके प्रवासियों, श्रमिकों को अपने घर तक पहुंचाने की सशर्त छूट प्रदान की है. हालांकि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एक बार फिर से उनसे आग्रह किया है कि प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार विशेष ट्रेन संचालित करें.