ETV Bharat / city

CHO के 1500 अतिरिक्त पदों पर भर्ती को मुख्यमंत्री की मंजूरी, अब कुल 7,810 पदों पर होगी भर्ती

author img

By

Published : Oct 19, 2020, 4:30 PM IST

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 6310 पदों पर हो रही भर्ती में मुख्यमंत्री ने 1500 अतिरिक्त पदों को जोड़ने का निर्णय लिया है. अब कुल 7 हजार 810 पदों पर सीएचओ की भर्ती होगी.

CHO Vacancy Increased, Rajasthan CHO Recruitment
CHO के 1500 अतिरिक्त पदों पर भर्ती को मुख्यमंत्री की मंजूरी

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के 6310 पदों पर प्रक्रियाधीन भर्ती प्रक्रिया में 1500 अतिरिक्त पद जोड़ने का निर्णय लिया है. अब सीएचओ के कुल 7810 पदों पर भर्ती होगी. गहलोत ने इसके लिए एनएचएम की ओर से प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है.

प्रस्ताव के अनुसार, प्रदेश के सभी जिलों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए सीएचओ के 6310 पदों पर संविदा आधार पर भर्ती की जा रही है. इस भर्ती में 1500 अतिरिक्त पद शामिल कर अब सीएचओ के कुल 7810 संविदा पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी. इसमें से सीएचओ के 2310 संविदा पद वर्ष 2019-20 के लिए स्वीकृत थे, जिन पर भर्ती के लिए प्रक्रिया विज्ञप्ति जारी होने के बाद स्थगित कर दी गई थी. वर्ष 2020-21 के दौरान सीएचओ के 5500 पद और स्वीकृत किए गए हैं.

पढ़ें- अजमेर के JLN अस्पताल में शव शिफ्टिंग के नाम पर अवैध वसूली, ऑनलाइन पेमेंट से सामने आई करतूत

उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत अभियान के तहत राजस्थान में वर्ष 2022 तक उप-स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक के सभी स्वास्थ्य संस्थानों को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के रूप में क्रियाशील किए जाने का लक्ष्य है. उक्त संविदा कार्मिकों को एनएचएम के परियोजना परिपालन योजना (PIP) के प्रावधानों के तहत मानदेय एवं प्रोत्साहन राशि देय होंगी. सीएचओ के पद पर संविदा सेवाएं पीआईपी की अवधि तक जारी रह सकेंगी. मुख्यमंत्री के सीएचओ के कुल 7810 पदों पर भर्ती करने के इस निर्णय से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिल सकेंगे.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के 6310 पदों पर प्रक्रियाधीन भर्ती प्रक्रिया में 1500 अतिरिक्त पद जोड़ने का निर्णय लिया है. अब सीएचओ के कुल 7810 पदों पर भर्ती होगी. गहलोत ने इसके लिए एनएचएम की ओर से प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है.

प्रस्ताव के अनुसार, प्रदेश के सभी जिलों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए सीएचओ के 6310 पदों पर संविदा आधार पर भर्ती की जा रही है. इस भर्ती में 1500 अतिरिक्त पद शामिल कर अब सीएचओ के कुल 7810 संविदा पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी. इसमें से सीएचओ के 2310 संविदा पद वर्ष 2019-20 के लिए स्वीकृत थे, जिन पर भर्ती के लिए प्रक्रिया विज्ञप्ति जारी होने के बाद स्थगित कर दी गई थी. वर्ष 2020-21 के दौरान सीएचओ के 5500 पद और स्वीकृत किए गए हैं.

पढ़ें- अजमेर के JLN अस्पताल में शव शिफ्टिंग के नाम पर अवैध वसूली, ऑनलाइन पेमेंट से सामने आई करतूत

उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत अभियान के तहत राजस्थान में वर्ष 2022 तक उप-स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक के सभी स्वास्थ्य संस्थानों को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के रूप में क्रियाशील किए जाने का लक्ष्य है. उक्त संविदा कार्मिकों को एनएचएम के परियोजना परिपालन योजना (PIP) के प्रावधानों के तहत मानदेय एवं प्रोत्साहन राशि देय होंगी. सीएचओ के पद पर संविदा सेवाएं पीआईपी की अवधि तक जारी रह सकेंगी. मुख्यमंत्री के सीएचओ के कुल 7810 पदों पर भर्ती करने के इस निर्णय से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिल सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.