जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अक्षय तृतीया के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. गहलोत ने उनके स्वस्थ, सुखी एवं समृद्ध जीवन की कामना करते हुए उनसे घर पर ही त्योहार मनाने की अपील की है.
गहलोत ने कहा कि अक्षय तृतीया का दिन मांगलिक कार्यों के लिए शुभ माना जाता है, लेकिन कुछ लोग अज्ञानता की वजह से इस अवसर पर बाल विवाह का आयोजन करते हैं. बाल विवाह जैसी कुप्रथा बालक-बालिकाओं के सुखद जीवन के लिए अभिशाप है.
पढ़ें- CORONA की मार: थम गए सुर, धीमी पड़ी थाप और बढ़ गई पेट की आग
राज्य सरकार अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बाल-विवाह सहित अन्य कुप्रथाओं के उन्मूलन के लिए संकल्पबद्ध है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे बाल विवाह की इस सामाजिक बुराई को मिटाने का संकल्प लें. उन्होंने अपील की है कि कोरोना महामारी के चलते लोग मॉडिफाइड लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहकर ही यह त्योहार मनाएं.