जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए जिले में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 13 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों से चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री की इस वीसी में सभी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव मौजूद रहेंगे. नए साल में सभी कलेक्टरों के साथ मुख्यमंत्री का यह पहला संवाद होगा.
पढे़ें: सीएम गहलोत का बड़ा फैसला : 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, काॅलेज, नर्सिंग कॉलेज 11 जनवरी से होंगे शुरू
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कलेक्टर से चर्चा के दौरान सरकार की ओर से चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं का फीडबैक लेंगे. इसके साथ ही संपर्क हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों के साथ ही जिले में राजस्व के पेंडिंग मामलों, वीआईपी के प्रकरणों को लेकर भी कलेक्टरों से चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री पहले भी अफसरों को यह निर्देश देते रहे हैं कि राज्य में सुशासन के लिए तत्परता से काम किया जाए. सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ जनता को मिले. सरकारी योजनाओं की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचे, जिससे अधिकाधिक फायदा लोगों को मिल सके.
पढे़ें: SPECIAL: घबराएं नहीं...बर्ड फ्लू का इलाज है, जानिए आप कैसे बच सकते हैं ह्यूमन ट्रांसमिशन से
मिली जानकारी के मुताबिक ये वीसी 13 जनवरी को दोपहर 3.30 बजे होगी. वीसी के जरिए मुख्यमंत्री गहलोत राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे और जरूरी दिशा निर्देश देंगे. इस वीसी में करीब एक दर्जन विभागों की योजनाओं की समीक्षा की जाएगी. गौरतलब है कि राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गंभीर हैं. ऐसे में सभी कलेक्टरों के साथ होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग काफी अहम रहेगी. इसमें 8 बिंदुओं पर जिलेवार प्रगति रिपोर्ट ली जाएगी.