जयपुर. कोरोना वायरस के चलते पहले स्कूल कॉलेज जिम सिनेमा हॉल बंद किये थे. अब इसके बाद सार्वजनिक जगह पर लोगों के इखट्ठा होने पर भी रोक लगा दी है. सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को देर रात्रि मुख्यमंत्री निवास पर कोरोना के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक में कहा, कि संक्रमण का रोकथाम ही इस बीमारी से सर्वोत्तम बचाव है. उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बड़े रूप में जन-जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि चीन, इटली, ईरान और अमेरिका में इस बीमारी के अनुभव से यह पता चला है कि शुरूआती दौर में कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे फैलता रहता है और फिर अचानक संक्रमित लोगों की संख्या और इससे होने वाली मौतों की संख्या एकदम बढ़ जाती है. ऐसे में, कोरोना के संक्रमण को अनियंत्रित होने से रोकना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस विषय पर लगातार संवेदनशील है और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सभी एतिहाती कदम उठा रही है.
पढ़ेंः कांग्रेस के आधा दर्जन से अधिक विधायकों का दावा, राजस्थान में पूरे 5 साल चलेगी सरकार
गहलोत ने कहा, कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र सहित विभिन्न देशों में इस बीमारी से लड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों से सबक लेते हुए यह आवश्यक है कि लोग भीड़-भाड़ से बचें और बहुत अधिक आवश्यक होने पर सार्वजनिक स्थलों पर जाएं. उन्होंने कहा, कि इस क्रम में राज्य सरकार ने प्रदेश में सभी पर्यटन स्थलों, संग्रहालयों, ऐतिहासिक इमारतों, किलों, सार्वजनिक मेलों, पशु हटवाड़ों, पार्क, खेल मैदानों आदि में लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा, कि वे आमजन की जागरूकता और समझाइश के लिए लगातार एडवाइजरी जारी करें और लोगों को भयभीत नहीं होने और लगातार सचेत रहने की सलाह दें. अधिकारियों ने गहलोत को अवगत कराया, कि फिलहाल राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है और लगातार एतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.
पढ़ेंः कोरोना वायरस : ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं का दावा- कोविड-19 के लिए खोजी गई दो दवाएं
बैठक में चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा और स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह, सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नरेश ठकराल, आयुक्त सूचना और जनसम्पर्क महेन्द्र सोनी, राजस्थान चिकित्सा और स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉ. सुधीर भण्डारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.