जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को केरल के विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनाया गया है. इसके चलते आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विशेष विमान से जयपुर से केरल के लिए रवाना भी हुए हैं. मुख्यमंत्री गहलोत के साथ कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल भी जयपुर से केरल के लिए रवाना हुए हैं.
इससे पहले केसी वेणुगोपाल दिल्ली से फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ विशेष विमान से जयपुर से केरल के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जयपुर एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर पहुंचने से पहले जिला कलेक्टर और पुलिस के आला अधिकारी भी प्रोटोकॉल के तहत जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे.
पढे़ं: सोनिया गांधी के सामने आनंद शर्मा और गहलोत आपस में भिड़े !
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को केरल विधानसभा चुनाव में प्रभारी बनाए जाने के बाद यह उनका यह पहला दौरा है. मुख्यमंत्री रात करीब 8:00 बजे केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम भी पहुंचेंगे. जहां केरल कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात करेंगे और केरल विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति भी बनाएंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को 23 जनवरी को केरल में कांग्रेस नेताओं के साथ चुनाव के संबंध में चर्चा करेंगे. उसके बाद प्रवासी राजस्थानियों से संवाद भी करेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री गहलोत वापस केरल से विशेष विमान के जरिए जयपुर आएंगे.
गौरतलब है कि केरल विधानसभा चुनाव को लेकर हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल जयपुर पहुंचकर गहलोत के साथ लंबी बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा कर चुके हैं. और वेणुगोपाल केरल में कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा भी माने जाते हैं. इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी केरल की वायनाड सीट से सांसद हैं. ऐसे में कांग्रेस आलाकमान के लिए केरल विधानसभा चुनाव मुख्य है.