ETV Bharat / city

राजस्थान में 14 नवंबर से चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर: 11 हजार 300 शिविर और 700 मेगा शिविर होंगे आयोजित - राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन

राजस्थान चिकित्सा विभाग की ओर से 14 नवंबर को प्रदेशभर में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर (Chief Minister Chiranjeevi Health Camp) लगाए जाएंगे. शिविर के आयोजन को लेकर विभाग की ओर से पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं. इन्होंने एक रिपोर्ट भी विभाग को सौंपी है.

Chief Minister Chiranjeevi camp started from 14 November, Rajasthan News, Medical Minister Raghu Sharma
राजस्थान में 14 नवंबर से चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 5:29 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 6:08 PM IST

जयपुर. प्रदेश भर में चिकित्सा विभाग की ओर से 14 नवंबर को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर लगाने की शुरुआत की जाएगी. शिविर के सफल आयोजन को लेकर विभाग ने पर्यवेक्षकों को तैनात किया है. इन्होंने एक रिपोर्ट चिकित्सा विभाग को सौंपी है.

चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि शिविर के माध्यम से आमजन को बेहतर इलाज उपलब्ध करवाया जाएगा. चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदेशभर में करीब 12 हजार कैंप लगाए जाएंगे. जहां सभी प्रकार के चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे. पंचायत स्तर तक लगने वाले इन शिविरों में कम्युनिकेबल और नॉन कम्युनिकेबल बीमारियों की जांच, उपचार और रेफरल तक की सुविधा मरीजों को उपलब्ध होगी.

राजस्थान में 14 नवंबर से चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन

इनमें करीब 11 हजार 300 शिविर पंचायत स्तर पर लगाए जाएंगे. इसके बाद करीब 700 मेगा शिविर का आयोजन अलग-अलग स्थानों पर होगा. इन शिविरों में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जुड़ा इलाज भी उपलब्ध करवाया जाएगा और जरूरत पड़ने पर मरीज को अस्पताल में रेफर भी किया जाएगा.

83 फीसदी लोगों को लगी कोरोना की पहली डोज

वहीं गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) की ओर से वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक के बाद प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि वैक्सीनेशन के मामले में राजस्थान काफी बेहतर तरीके से काम कर रहा है. मौजूदा समय में करीब 83 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. जबकि करीब 49 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है. 14 नवंबर से फ्लैट में शुरू होने वाली चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों में करीब 12 हजार शिविरों के जरिए कोरोना वैक्सीन से वंचित लोगों को टीके भी लगाए जाएंगे.

जयपुर. प्रदेश भर में चिकित्सा विभाग की ओर से 14 नवंबर को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर लगाने की शुरुआत की जाएगी. शिविर के सफल आयोजन को लेकर विभाग ने पर्यवेक्षकों को तैनात किया है. इन्होंने एक रिपोर्ट चिकित्सा विभाग को सौंपी है.

चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि शिविर के माध्यम से आमजन को बेहतर इलाज उपलब्ध करवाया जाएगा. चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदेशभर में करीब 12 हजार कैंप लगाए जाएंगे. जहां सभी प्रकार के चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे. पंचायत स्तर तक लगने वाले इन शिविरों में कम्युनिकेबल और नॉन कम्युनिकेबल बीमारियों की जांच, उपचार और रेफरल तक की सुविधा मरीजों को उपलब्ध होगी.

राजस्थान में 14 नवंबर से चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन

इनमें करीब 11 हजार 300 शिविर पंचायत स्तर पर लगाए जाएंगे. इसके बाद करीब 700 मेगा शिविर का आयोजन अलग-अलग स्थानों पर होगा. इन शिविरों में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जुड़ा इलाज भी उपलब्ध करवाया जाएगा और जरूरत पड़ने पर मरीज को अस्पताल में रेफर भी किया जाएगा.

83 फीसदी लोगों को लगी कोरोना की पहली डोज

वहीं गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) की ओर से वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक के बाद प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि वैक्सीनेशन के मामले में राजस्थान काफी बेहतर तरीके से काम कर रहा है. मौजूदा समय में करीब 83 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. जबकि करीब 49 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है. 14 नवंबर से फ्लैट में शुरू होने वाली चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों में करीब 12 हजार शिविरों के जरिए कोरोना वैक्सीन से वंचित लोगों को टीके भी लगाए जाएंगे.

Last Updated : Nov 11, 2021, 6:08 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.