ETV Bharat / city

प्रवासियों को एक बार घर जाने का मौका दें, अनाज आबंटित करे केन्द्र सरकार: मुख्यमंत्री गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मीडिया को जानकारी दी. साथ ही बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री से प्रवासियों और विभिन्न प्रदेशों में रह रहे राजस्थानियों को घर पहुंचाने के संबंध में फोन पर चर्चा की.

राजस्थान न्यूज, मुख्यमंत्री गहलोत प्रेसमीट, Chief Minister Gehlot Press Meet
सीएम प्रेस मीट
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 12:37 AM IST

जयपुर. पत्रकारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई विषयों को लेकर चर्चा की. गहलोत ने प्रवासियों, कोटा में फंसे छात्रों, केंद्र सरकार से राहत पैकेज, अनाज आवंटन जैसे विषयों पर चर्चा की.

राजस्थान न्यूज, मुख्यमंत्री गहलोत प्रेसमीट, Chief Minister Gehlot Press Meet
सीएम प्रेस मीट

मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर प्रस्ताव दिया है कि, लॉकडाउन के चलते राजस्थान में अटके प्रवासियों और विभिन्न प्रदेशों में रह रहे राजस्थानियों को एक बार अपने घर जाने का मौका दिया जाए. गृह मंत्री ने इस पर मंत्रालय के अधिकारियों से बात कर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है.

राजस्थान न्यूज, मुख्यमंत्री गहलोत प्रेसमीट, Chief Minister Gehlot Press Meet
सीएम प्रेस मीट

साथ ही, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वार्तालाप कर कोटा में कोचिंग के लिए रह रहे छात्रों को गृह राज्य पहुंचाने के योजना पर काम किया जा रहा है. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, असम और गुजरात राज्य के मुख्यमंत्रियों ने इस पर सहमति दे दी है. जल्द ही इन राज्यों के छात्र अपने घर के लिए रवाना होंगे.

गहलोत ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीडिया प्रतिनिधियों के साथ वार्ता में बताया कि पूरे देश में लोग फंसे हुए हैं और उनकी घर जाने की मांग पर संवेदशीलता के साथ निर्णय करने की जरूरत है. केन्द्र सरकार से इस विषय पर कई बार चर्चा की गई है. अब सोमवार को केन्द्रीय गृह मंत्री से भी फोन पर गंभीर विमर्श हुआ है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के प्रवासी अपने गृह राज्य से गहरा लगाव रखते हैं और सुख-दु:ख में हमेशा आते-जाते रहते हैं. इसीलिए देशभर में जो प्रवासी राजस्थानी हैं, राज्य सरकार उन्हें भी एक बार अपने गांव आने का अवसर देने के लिए प्रयासरत है.

ये पढ़ें: केंद्र पर आरोप लगाना छोड़ें CM, पहले करें खुलासा अपने खजाने से कितना पैसा जारी किया : कटारिया

साथ ही गहलोत ने बताया कि राजस्थान के विभिन्न जिलों से आकर कोटा में कोचिंग कर रहे 4,000 बच्चों को भी जल्द ही उनके जिलों में भेजा जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने स्कूलों में रखी पोषाहार की सामग्री को लॉकडाउन के दौरान वंचितों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए इस्तेमाल करने के आदेश जिला कलक्टर को जारी कर दिए है. कुछ जिलों में इस पोषाहार को उपयोग में भी ले लिया गया है.

केन्द्र सरकार अधिक अनाज आवंटित करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में राशन सामग्री की मांग अधिक बढ़ गई है, क्योंकि बड़ी संख्या में परिवार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से वितरित होने वाले गेहूं की मांग कर रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने केन्द्र से राशन का अधिक गेहूं जारी करने का प्रस्ताव दिया है, ताकि इस संकट काल में कोई भी व्यक्ति भूख से पीड़ित ना रहे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के भण्डार गेहूं से भरे पड़े हैं और नई फसल भी आने वाली है. ऐसे में, मुझे उम्मीद है कि केन्द्र सरकार इस मांग पर भी जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेकर राज्यों को राशन के लिए अधिक गेहूं जारी करेगी.

सरकार की कोशिश, मिले उपज का पूरा दाम

इस दौरान मुख्यमंत्री ने वार्ता में बताया कि प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 16 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. इस बार राज्य सरकार ने एफसीआई के खरीद केन्द्रों की संख्या 204 से बढ़ाकर 300 की है, जिनके माध्यम से भारत सरकार 17 लाख टन गेहूं खरीदेगी. राजस्थान सरकार विशेष प्रयास कर रही है कि मण्डियों में किसानों को उनकी फसल का पूरा दाम मिले और एमएसपी से नीचे खरीद नहीं हो.

ये पढ़ें: रैपिड टेस्टिंग किट पर सवाल! 'रिव्यू जारी...इसके परिणाम निर्भर करेंगे की रखना है या वापस करना है'

रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट पर आईसीएमआर करेगी निर्णय

मुख्यमंत्री ने कहा कि रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट इंडियन कॉउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के दिशा-निर्देशों के तहत ही किए जा रहे हैं. इसके लिए टेस्ट किट की खरीद भी आईसीएमआर की स्वीकृति के बाद ही की गई है. अब इस टेस्ट किट की गुणवत्ता के विषय में एसएमएस अस्पताल और स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में शोध किया जा रहा है. आईसीएमआर को भी इसके बारे में पत्र लिखा गया है. वहां से जो भी दिशा निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार इन टेस्ट किट का इस्तेमाल किया जाएगा.

बेसहारा व्यक्ति हमारा टारगेट ग्रुप

गहलोत ने कहा कि जब तक अर्थव्यवस्था की गाड़ी पटरी पर नहीं आएगी, तब तक राजस्थान सरकार वंचितों की हर संभव सहायता करेगी. बेसहारा और किसी भी सामाजिक सुरक्षा योजना से वंचित व्यक्ति हमारा 'टारगेट ग्रुप' है. इनकी मदद करना हमारा संकल्प है. उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग की समस्याएं अलग हैं, निम्न मध्यम वर्ग की समस्याएं अलग हैं. राज्य सरकार सभी वर्गों की बेहतरी के प्रयास कर रही है, लेकिन अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में केन्द्र सरकार की भूमिका बड़ी है. विभिन्न राज्यों ने केन्द्र सरकार को मदद के लिए कई पत्र लिखे हैं और राहत पैकेज की मांग की है. मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार इस पर काम कर रही होगी और जल्द ही राज्यों को आर्थिक सहायता के लिए घोषणा की जाएगी.

ये पढ़ें: कोरोना से लड़ेगी जोधपुर IIT की ये डिवाइस...पढ़े पूरी खबर

स्वास्थ्य क्षेत्र में विस्तार पर पूरा फोकस

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए राज्य सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में आधारभूत ढांचे के विस्तार पर पूरा फोकस कर रही है. हमने पूर्व में भी निशुल्क दवा योजना, निशुल्क जांच और निरोगी राजस्थान जैसे अभियानों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता बढ़ाने पर काम किया है. अब कोरोना संकट के चुनौतीपूर्ण दौर में भी हर जिले में विशेष जांच प्रयोगशाला और आईसीयू बेड की सुविधाएं बढ़ाने पर काम किया जा रहा है. इसके लिए स्थानीय विधायक कोष की क्षेत्रीय विकास निधि का भी उपयोग किया जा सकता है.

दूरदर्शन पर स्कूली कार्यक्रम प्रसारण की मांग

गहलोत ने कहा कि राजस्थान ने दूरदर्शन के माध्यम से राज्य में स्कूली बच्चों के पाठ्यक्रम से जुड़े कार्यक्रमों का प्रसारण करने की मांग की है. दूरदर्शन के नेटवर्क की दूरदराज तक पहुंच होने के कारण लॉकडाउन की स्थिति में विद्यार्थियों के लिए उपयोगी कार्यक्रमों का प्रसारण एक अभिनव पहल होगी. उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों को जून माह तक अभिभावकों से फीस वसूली स्थगित करने का निर्णय किया गया है. इस अवधि में विद्यार्थियों को स्कूल से नहीं निकालने के लिए निर्देशित किया है. फीस माफ करने के विषय में अभी कोई प्रस्ताव नहीं है. आगे की योजना पर फिर विचार करेंगे, क्योंकि सरकार को यह भी सुनिश्चित करना है कि फीस की कमी के चलते निजी स्कूलों के बंद होने की नौबत नहीं आए.

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ रघु शर्मा, मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें.

जयपुर. पत्रकारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई विषयों को लेकर चर्चा की. गहलोत ने प्रवासियों, कोटा में फंसे छात्रों, केंद्र सरकार से राहत पैकेज, अनाज आवंटन जैसे विषयों पर चर्चा की.

राजस्थान न्यूज, मुख्यमंत्री गहलोत प्रेसमीट, Chief Minister Gehlot Press Meet
सीएम प्रेस मीट

मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर प्रस्ताव दिया है कि, लॉकडाउन के चलते राजस्थान में अटके प्रवासियों और विभिन्न प्रदेशों में रह रहे राजस्थानियों को एक बार अपने घर जाने का मौका दिया जाए. गृह मंत्री ने इस पर मंत्रालय के अधिकारियों से बात कर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है.

राजस्थान न्यूज, मुख्यमंत्री गहलोत प्रेसमीट, Chief Minister Gehlot Press Meet
सीएम प्रेस मीट

साथ ही, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वार्तालाप कर कोटा में कोचिंग के लिए रह रहे छात्रों को गृह राज्य पहुंचाने के योजना पर काम किया जा रहा है. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, असम और गुजरात राज्य के मुख्यमंत्रियों ने इस पर सहमति दे दी है. जल्द ही इन राज्यों के छात्र अपने घर के लिए रवाना होंगे.

गहलोत ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीडिया प्रतिनिधियों के साथ वार्ता में बताया कि पूरे देश में लोग फंसे हुए हैं और उनकी घर जाने की मांग पर संवेदशीलता के साथ निर्णय करने की जरूरत है. केन्द्र सरकार से इस विषय पर कई बार चर्चा की गई है. अब सोमवार को केन्द्रीय गृह मंत्री से भी फोन पर गंभीर विमर्श हुआ है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के प्रवासी अपने गृह राज्य से गहरा लगाव रखते हैं और सुख-दु:ख में हमेशा आते-जाते रहते हैं. इसीलिए देशभर में जो प्रवासी राजस्थानी हैं, राज्य सरकार उन्हें भी एक बार अपने गांव आने का अवसर देने के लिए प्रयासरत है.

ये पढ़ें: केंद्र पर आरोप लगाना छोड़ें CM, पहले करें खुलासा अपने खजाने से कितना पैसा जारी किया : कटारिया

साथ ही गहलोत ने बताया कि राजस्थान के विभिन्न जिलों से आकर कोटा में कोचिंग कर रहे 4,000 बच्चों को भी जल्द ही उनके जिलों में भेजा जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने स्कूलों में रखी पोषाहार की सामग्री को लॉकडाउन के दौरान वंचितों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए इस्तेमाल करने के आदेश जिला कलक्टर को जारी कर दिए है. कुछ जिलों में इस पोषाहार को उपयोग में भी ले लिया गया है.

केन्द्र सरकार अधिक अनाज आवंटित करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में राशन सामग्री की मांग अधिक बढ़ गई है, क्योंकि बड़ी संख्या में परिवार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से वितरित होने वाले गेहूं की मांग कर रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने केन्द्र से राशन का अधिक गेहूं जारी करने का प्रस्ताव दिया है, ताकि इस संकट काल में कोई भी व्यक्ति भूख से पीड़ित ना रहे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के भण्डार गेहूं से भरे पड़े हैं और नई फसल भी आने वाली है. ऐसे में, मुझे उम्मीद है कि केन्द्र सरकार इस मांग पर भी जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेकर राज्यों को राशन के लिए अधिक गेहूं जारी करेगी.

सरकार की कोशिश, मिले उपज का पूरा दाम

इस दौरान मुख्यमंत्री ने वार्ता में बताया कि प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 16 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. इस बार राज्य सरकार ने एफसीआई के खरीद केन्द्रों की संख्या 204 से बढ़ाकर 300 की है, जिनके माध्यम से भारत सरकार 17 लाख टन गेहूं खरीदेगी. राजस्थान सरकार विशेष प्रयास कर रही है कि मण्डियों में किसानों को उनकी फसल का पूरा दाम मिले और एमएसपी से नीचे खरीद नहीं हो.

ये पढ़ें: रैपिड टेस्टिंग किट पर सवाल! 'रिव्यू जारी...इसके परिणाम निर्भर करेंगे की रखना है या वापस करना है'

रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट पर आईसीएमआर करेगी निर्णय

मुख्यमंत्री ने कहा कि रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट इंडियन कॉउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के दिशा-निर्देशों के तहत ही किए जा रहे हैं. इसके लिए टेस्ट किट की खरीद भी आईसीएमआर की स्वीकृति के बाद ही की गई है. अब इस टेस्ट किट की गुणवत्ता के विषय में एसएमएस अस्पताल और स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में शोध किया जा रहा है. आईसीएमआर को भी इसके बारे में पत्र लिखा गया है. वहां से जो भी दिशा निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार इन टेस्ट किट का इस्तेमाल किया जाएगा.

बेसहारा व्यक्ति हमारा टारगेट ग्रुप

गहलोत ने कहा कि जब तक अर्थव्यवस्था की गाड़ी पटरी पर नहीं आएगी, तब तक राजस्थान सरकार वंचितों की हर संभव सहायता करेगी. बेसहारा और किसी भी सामाजिक सुरक्षा योजना से वंचित व्यक्ति हमारा 'टारगेट ग्रुप' है. इनकी मदद करना हमारा संकल्प है. उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग की समस्याएं अलग हैं, निम्न मध्यम वर्ग की समस्याएं अलग हैं. राज्य सरकार सभी वर्गों की बेहतरी के प्रयास कर रही है, लेकिन अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में केन्द्र सरकार की भूमिका बड़ी है. विभिन्न राज्यों ने केन्द्र सरकार को मदद के लिए कई पत्र लिखे हैं और राहत पैकेज की मांग की है. मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार इस पर काम कर रही होगी और जल्द ही राज्यों को आर्थिक सहायता के लिए घोषणा की जाएगी.

ये पढ़ें: कोरोना से लड़ेगी जोधपुर IIT की ये डिवाइस...पढ़े पूरी खबर

स्वास्थ्य क्षेत्र में विस्तार पर पूरा फोकस

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए राज्य सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में आधारभूत ढांचे के विस्तार पर पूरा फोकस कर रही है. हमने पूर्व में भी निशुल्क दवा योजना, निशुल्क जांच और निरोगी राजस्थान जैसे अभियानों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता बढ़ाने पर काम किया है. अब कोरोना संकट के चुनौतीपूर्ण दौर में भी हर जिले में विशेष जांच प्रयोगशाला और आईसीयू बेड की सुविधाएं बढ़ाने पर काम किया जा रहा है. इसके लिए स्थानीय विधायक कोष की क्षेत्रीय विकास निधि का भी उपयोग किया जा सकता है.

दूरदर्शन पर स्कूली कार्यक्रम प्रसारण की मांग

गहलोत ने कहा कि राजस्थान ने दूरदर्शन के माध्यम से राज्य में स्कूली बच्चों के पाठ्यक्रम से जुड़े कार्यक्रमों का प्रसारण करने की मांग की है. दूरदर्शन के नेटवर्क की दूरदराज तक पहुंच होने के कारण लॉकडाउन की स्थिति में विद्यार्थियों के लिए उपयोगी कार्यक्रमों का प्रसारण एक अभिनव पहल होगी. उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों को जून माह तक अभिभावकों से फीस वसूली स्थगित करने का निर्णय किया गया है. इस अवधि में विद्यार्थियों को स्कूल से नहीं निकालने के लिए निर्देशित किया है. फीस माफ करने के विषय में अभी कोई प्रस्ताव नहीं है. आगे की योजना पर फिर विचार करेंगे, क्योंकि सरकार को यह भी सुनिश्चित करना है कि फीस की कमी के चलते निजी स्कूलों के बंद होने की नौबत नहीं आए.

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ रघु शर्मा, मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.