जयपुर. सीएम अशोक गहलोत शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कई देशों में कोरोना का दूसरा या तीसरा पीक चल रहा है. ऐसे में कोरोना की हमारे देश में क्या स्थिति बन सकती है, इसे लेकर बेहद सतर्क और सजग रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारी सावधानी ही हमें इस महामारी के प्रकोप से बचा सकती है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन को मास्क को महत्व समझाने के साथ ही विभिन्न संस्थाओं एवं संगठनों को अभियान से जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि मास्क वितरण के कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने के साथ ही लोगों को इस रोग से बचाव के उपायों की जानकारी भी आवश्यक रूप से दी जाए. ताकि लोग इस रोग के खतरों के प्रति सचेत हो सकें और लापरवाही नहीं बरतें. उन्होंने कहा कि कई अध्ययनों के मुताबिक लापरवाही बरतने के कारण कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं.
ये पढ़ें: महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा, कोई बच्चा कुपोषित नहीं रहे: मुख्यमंत्री
सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना के कारण लोगों में तनाव एवं अवसाद के मामले भी सामने आ रहे हैं. साथ ही, इसके रोगियों में कई तरह के साइड इफेक्ट्स भी देखे जा रहे हैं. ऐसे में लोगों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए योग, नेचुरोपैथी सहित अन्य गतिविधियों से उन्हें जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन में रह रहे रोगियों की निरन्तर काउंसलिंग की जाए. इससे उन्हें इस रोग के दुष्प्रभाव से बाहर निकलने में आसानी होगी.
वहीं स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव भवानी सिंह देथा ने जन आंदोलन पर प्रस्तुतीकरण देते हुए बताया कि इस अभियान का लोगों में सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में टीमें बनाकर इस अभियान से जन-जन को जोड़ा जा रहा है. अब तक 15 लाख से अधिक लोगों को मास्क का वितरण किया गया है.
ये पढ़ें: NEET 2020 RESULT ANALYSIS: 147 अंक भी हासिल नहीं कर पाए 6 लाख से अधिक छात्र, बढ़ा कट ऑफ
प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अखिल अरोरा ने बताया कि कोरोना से सम्बन्धित समस्याओं का 181 हेल्पलाइन पर प्रभावी समाधान एवं मार्गदर्शन किया जा रहा है. अब तक 145 लोगों को इसके माध्यम से बैड उपलब्ध कराया गया, होम आईसोलेशन में रह रहे 321 लोगों की काउंसलिंग की गई, बैठक में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, प्रमुख सचिव गृह अभय कुमार, सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया, जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.