जयपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशों पर राजस्थान कांग्रेस की ओर से शुक्रवार 15 जनवरी को किसान अधिकार दिवस मनाया जाएगा. सुबह 11 बजे से 2 तक होने वाले इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता पहले सिविल लाइंस फाटक पर इकट्ठा होंगे, जहां एक सभा का आयोजन होगा. उसके बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से राजभवन का घेराव किया जाएगा. इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत प्रदेश के मंत्री और विधायक इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल होंगे.
-
किसानों के ख़िलाफ़ लाए गए तीन काले क़ानूनों तथा पेट्रोल व डीज़ल के दामों में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने की माँग को लेकर कल सुबह 11 बजे सिविल लाइन्स फाटक के पास प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में *किसान अधिकार दिवस* मनाया जाएगा,जिसमें आप सभी की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है🙏🏻 pic.twitter.com/z7wUCriWeQ
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) January 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">किसानों के ख़िलाफ़ लाए गए तीन काले क़ानूनों तथा पेट्रोल व डीज़ल के दामों में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने की माँग को लेकर कल सुबह 11 बजे सिविल लाइन्स फाटक के पास प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में *किसान अधिकार दिवस* मनाया जाएगा,जिसमें आप सभी की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है🙏🏻 pic.twitter.com/z7wUCriWeQ
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) January 14, 2021किसानों के ख़िलाफ़ लाए गए तीन काले क़ानूनों तथा पेट्रोल व डीज़ल के दामों में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने की माँग को लेकर कल सुबह 11 बजे सिविल लाइन्स फाटक के पास प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में *किसान अधिकार दिवस* मनाया जाएगा,जिसमें आप सभी की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है🙏🏻 pic.twitter.com/z7wUCriWeQ
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) January 14, 2021
प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित होने के बाद यह पहला विरोध-प्रदर्शन होगा, जिसमें पहली बार प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी शामिल होंगे. धरने के दौरान कांग्रेस नेता केंद्र के कृषि कानूनों की खामियां गिनवाएंगे. वहीं, राज्य सरकार की ओर से विधानसभा में लाए गए तीन कृषि विधेयकों को राजभवन में रोके जाने और उन्हें राष्ट्रपति के पास नहीं भेजने का विरोध भी प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की ओर से किया जाएगा. जबकि दोपहर 2 बजे के बाद सिविल लाइंस फाटक से कांग्रेस नेता राजभवन का घेराव करेंगे. बता दें कि राजभवन का घेराव कार्यक्रम पूरे देश में एआईसीसी की ओर से किया जा रहा है.