जयपुर. सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी पत्नी के साथ रविवार देर रात अचानक झारखंड के वैशालीनगर स्थित महादेव मंदिर पहुंचे. जहां सीएम एक सवामणी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए झारखण्ड महादेव मंदिर पहुंचे थे.
वहीं मंदिर पहुंचकर सबसे पहले गहलोत ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए. इस दौरान विद्वान पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ सीएम गहलोत को भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना करवाई. जहां पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने मुख्यमंत्री को रक्षा सूत्र बांधकर वचन दिलवाया. इसके बाद मुख्यमंत्री सवामणी कार्यक्रम में पहुंचे. बता दे, कि यह सवामणी उनके पीएसओ द्वारा आयोजित करवाई गई थी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी के साथ भोजन प्रसादी ग्रहण भी की.
इस मौके पर चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, मुख्य सचेतक महेश जोशी, पूर्व मंत्री रामलाल जाट, सहित विधायक, सांसद और प्रशासनिक अधिकाकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ-साथ महिलाओं ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही. इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके साथ तसल्ली से फोटो शूट भी करवाया.