ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री ने दी नवक्रमोन्नत विद्यालयों में 2161 अस्थाई पदों के सृजन को मंजूरी

सीएम गहलोत ने 258 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में योजना मद में 1290 पदों के सृजन को मंजूरी दी है. इन पदों में 258 प्रधानाचार्य, 774 व्याख्याता स्कूल शिक्षा एवं 258 पद अध्यापक के हैं.

jaipur news, rajasthan teacher vacancy
मुख्यमंत्री ने दी नवक्रमोन्नत विद्यालयों में 2161 अस्थाई पदों के सृजन को मंजूरी
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 6:14 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 258 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में योजना मद में 1290 अस्थाई पदों के सृजन को मंजूरी दी है. नवसृजित अस्थाई पदों में 258 प्रधानाचार्य, 774 व्याख्याता स्कूल शिक्षा एवं 258 पद अध्यापक (एल-10) के हैं. जिन नवक्रमोन्नत विद्यालयों में नामांकन शून्य अथवा न्यून है, उनमें नामांकन वृद्धि के प्रभावी प्रयास किए जाने होंगे.

नवक्रमोन्नत माध्यमिक विद्यालयों में 871 अस्थाई पद सृजित

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में नवक्रमोन्नत 65 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 845 एवं नवक्रमोन्नत अन्य 2 विद्यालयों में 26 पद यानि कुल 871 अस्थाई पदों का सृजन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. 845 अस्थाई पदों में से 65 पद प्रधानाध्यापक के, 390 पद वरिष्ठ अध्यापक के, 65 पद शारीरिक शिक्षक ग्रेड तृतीय के, 260 पद अध्यापक (एल-10) एवं कनिष्ठ सहायक के 65 पद शामिल हैं. नवक्रमोन्नत राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय अणखिया (बाड़मेर) तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय बोसीफला, साबला (डूंगरपुर) में 26 पद सृजित किए गए हैं.

पढ़ें- निजी अस्पतालों में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के लिए 30 प्रतिशत बैड होंगे रिजर्व

इससे कोरोना रोगियों को लाने एवं ले जाने तथा उनके उपचार कार्य में महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहे इन संविदा कार्मिकों का मनोबल बढ़ेगा. कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर में 30 नए अशैक्षिणक पदों के सृजन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी. इन पदों का संस्थापन व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. इन नवीन पदों के सृजन से विश्वविद्यालय प्रशासन संचालित करने में सुगमता होगी.

कोरोना काल के दौरान सेवा देने वाले एम्बुलेंस कर्मियों एवं तकनीशियनों को प्रोत्साहन राशि

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 महामारी जैसी विषम परिस्थिति में सेवाएं दे रहे एम्बुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी जीवीके- ईएमआरआई के टेक्नीशियन तथा एम्बुलेंस चालकों को 500 रुपये एकबारीय प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान करने की मंजूरी दी है. गहलोत के इस निर्णय का लाभ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में इस कंपनी द्वारा संचालित 108, 104 एवं बेस एम्बुलेंस पर कार्यरत 1435 तकनीशियनों तथा 2806 एम्बुलेंस चालकों को मिलेगा.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 258 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में योजना मद में 1290 अस्थाई पदों के सृजन को मंजूरी दी है. नवसृजित अस्थाई पदों में 258 प्रधानाचार्य, 774 व्याख्याता स्कूल शिक्षा एवं 258 पद अध्यापक (एल-10) के हैं. जिन नवक्रमोन्नत विद्यालयों में नामांकन शून्य अथवा न्यून है, उनमें नामांकन वृद्धि के प्रभावी प्रयास किए जाने होंगे.

नवक्रमोन्नत माध्यमिक विद्यालयों में 871 अस्थाई पद सृजित

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में नवक्रमोन्नत 65 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 845 एवं नवक्रमोन्नत अन्य 2 विद्यालयों में 26 पद यानि कुल 871 अस्थाई पदों का सृजन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. 845 अस्थाई पदों में से 65 पद प्रधानाध्यापक के, 390 पद वरिष्ठ अध्यापक के, 65 पद शारीरिक शिक्षक ग्रेड तृतीय के, 260 पद अध्यापक (एल-10) एवं कनिष्ठ सहायक के 65 पद शामिल हैं. नवक्रमोन्नत राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय अणखिया (बाड़मेर) तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय बोसीफला, साबला (डूंगरपुर) में 26 पद सृजित किए गए हैं.

पढ़ें- निजी अस्पतालों में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के लिए 30 प्रतिशत बैड होंगे रिजर्व

इससे कोरोना रोगियों को लाने एवं ले जाने तथा उनके उपचार कार्य में महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहे इन संविदा कार्मिकों का मनोबल बढ़ेगा. कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर में 30 नए अशैक्षिणक पदों के सृजन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी. इन पदों का संस्थापन व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. इन नवीन पदों के सृजन से विश्वविद्यालय प्रशासन संचालित करने में सुगमता होगी.

कोरोना काल के दौरान सेवा देने वाले एम्बुलेंस कर्मियों एवं तकनीशियनों को प्रोत्साहन राशि

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 महामारी जैसी विषम परिस्थिति में सेवाएं दे रहे एम्बुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी जीवीके- ईएमआरआई के टेक्नीशियन तथा एम्बुलेंस चालकों को 500 रुपये एकबारीय प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान करने की मंजूरी दी है. गहलोत के इस निर्णय का लाभ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में इस कंपनी द्वारा संचालित 108, 104 एवं बेस एम्बुलेंस पर कार्यरत 1435 तकनीशियनों तथा 2806 एम्बुलेंस चालकों को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.