जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत माहंति वकीलों की समस्याओं को सुनने के लिए मंगलवार को हाईकोर्ट स्थित चाय की दुकान पर पहुंच गए. बता दें कि यहां सीजे ने वकीलों के साथ चाय पीते हुए उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया.
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी से जुड़े कुछ अधिवक्ताओं ने चैंबर में जाकर सीजे से मुलाकात की. इसके बाद सीजे वकीलों को साथ लेकर कोर्ट कैंपस के निरीक्षण पर निकल गए. बता दें कि सबसे पहले सीजे ने बैसमेंट में जाकर मौके के हालात जाने. वहीं, बाद में वकीलों के साथ-साथ चाय की दुकान तक पहुंच गए.
पढ़ें- कलेक्टर तीन माह में हटवाएं सरकारी जमीन से अतिक्रमण
जानकारी के अनुसार यहां मौजूद दूसरे वकीलों ने जब सीजे को देखा तो उनका स्वागत किया. इस दौरान सीजे ने वकीलों के साथ चाय भी पी. वहीं, कुछ वकीलों ने मुकदमों की सुनवाई की लिस्टिंग में हो रही देरी को लेकर सीजे माहंति को अपनी शिकायत दर्ज कराई. शिकायत पर सीजे ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.