ETV Bharat / city

स्वास्थ्य बजट 2020: 'स्वस्थ राजस्थान' को समर्पित बजट, मिले 14 हजार 533 करोड़ 37 लाख रुपए - Healthy Rajasthan

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज अपने तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट पेश कर रहें हैं. सुबह 11 बजने के साथ ही सीएम गहलोत ने बजट भाषण शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट को वह स्वस्थ राजस्थान को समर्पित करते हैं.

स्वास्थ्य विभाग को लेकर सीएम गहलोत की घोषणा, CM Gehlot announcement regarding health department
स्वास्थ्य विभाग को लेकर सीएम गहलोत की घोषणा
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 12:52 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को राजस्थान राज्य का बजट पेश करते हुए कहा कि इस बजट को वह स्वस्थ राजस्थान को समर्पित करते हैं. उन्होंने कहा कि निरोगी राजस्थान के संकल्प को पूरा करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़े सभी विभागों के लिए वर्ष 2020-21 में कुल 14 हजार 533 करोड़ 37 लाख रुपए का प्रावधान किया है. प्रदेशवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के क्रम में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, निशुल्क जांच योजना, जनता क्लीनिक, आयुषमान भारत, महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजनाएं हमारी इसी प्रतिबद्धता को दोहराती है.

स्वास्थ्य विभाग को लेकर सीएम गहलोत की घोषणा

सीएम गहलोत ने कहा कि इसी कड़ी में दिसंबर 2019 से निरोगी राजस्थान अभियान की शुरूआत की है. जिसके माध्यम से हमारी कोशिश रहेगी कि बीमारियों के प्रवेंशन पर फोकस किया जाए. इस अभियान को गति प्रदान करने के लिए सीएम गहलोत ने एक सौ करोड़ रूपए के निरोगी राजस्थान प्रबंधन कोष के गठन की घोषणा की. गहलोत ने कहा कि इसके उपयोग के लिए दिशा-निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे.

पढ़ें- LIVE : राजस्थान राज्य बजट 2020 के पल-पल की अपडेट, जानें यहां

गहलोत ने बताया कि इस कोष में से प्रत्येक जिले को 1 करोड़ रूपए अभियान प्रबंधन, प्रचार-प्रसार, परिचर्चा, गोष्ठी के लिए दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्त प्रदेशवासियों को निरोगी रहने के लिए सही जीवन शैली अपनाने में सक्षम करना ही हमारे इस अभियान का मूल मंत्र है. सीएम गहलोत ने कहा अगले वर्ष सम्पूर्ण राजस्थान के नागरिकों का डिजिटल हेल्थ सर्वे किए जाने का निर्णय किया गया है. इसके साथ ही राज्य में समय पर निशक्तता की पहचान के लिए सरकार जिला स्तर पर अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की स्थापना करेगी. जिससे समय पर इलाज प्रारम्भ हो सके.

सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को शुद्घ खाद्य सामग्री उपलब्ध हो और वह स्वस्थ्य जीवन जी सके इसके लिए मिलावट खोरों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे. जिसके तहत पृथक से एक अथॉरिटी के गठन की घोषणा करता हूं. बटज भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मियों, फार्म स्टोर और अन्य कर्मचारी और अधिकारियों से आह्वान किया कि वे निरोगी राजस्थान के संकल्प को पूरा करने में अपनी भूमिका निभाएं.

पढ़ें- शिक्षा का बजट-2020 : शिक्षा को मिले 39 हज़ार 524 करोड़ रुपए, यहां देखें शिक्षा क्षेत्र की प्रमुख घोषणाएं

मुख्यमंत्री ने की स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी बड़ी घोषणाएं

  • प्रदेश में ट्रॉमा सेंटर खोलने की घोषणा.
  • कैंसर रोगियों के इलाज के लिए घोषणा.
  • प्रदेश के कुछ अस्पतालों में डेंटल केयर विद X-RAY की घोषणा.
  • पूर्व में श्रीगंगानगर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़ में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी. जिसका निर्माण अब अगले 4 वर्षों में पूरा किया जाएगा. इस पर 5000 करोड़ का खर्च होगा.
  • SMS अस्पताल में में चिकित्सकों के नए पद सृजित हो
  • जयपुर SMS अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा विकसित करने के लिए गैस्ट्रो ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू की जाएगी.
  • सर्जिकल गेस्ट्रो लॉजी आचार्य के 4 पद सर्जित किए जाएंगे.
  • अजमेर और जोधपुर में राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय खोले जाएंगे, जिसमें 18 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
  • जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन और MRI की सुविधा मिलेगी.
  • जयपुर, कोटा सहित कुछ शहरों में कैंसर निदान के लिए होंगी मशीनें.
  • जिला अस्पताल होंगे हाईटेक, राजकीय होम्योपैथिक विश्वविद्यालय खोले जाएंगे.
  • एसएमएस अस्पताल में बनेगा न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को राजस्थान राज्य का बजट पेश करते हुए कहा कि इस बजट को वह स्वस्थ राजस्थान को समर्पित करते हैं. उन्होंने कहा कि निरोगी राजस्थान के संकल्प को पूरा करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़े सभी विभागों के लिए वर्ष 2020-21 में कुल 14 हजार 533 करोड़ 37 लाख रुपए का प्रावधान किया है. प्रदेशवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के क्रम में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, निशुल्क जांच योजना, जनता क्लीनिक, आयुषमान भारत, महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजनाएं हमारी इसी प्रतिबद्धता को दोहराती है.

स्वास्थ्य विभाग को लेकर सीएम गहलोत की घोषणा

सीएम गहलोत ने कहा कि इसी कड़ी में दिसंबर 2019 से निरोगी राजस्थान अभियान की शुरूआत की है. जिसके माध्यम से हमारी कोशिश रहेगी कि बीमारियों के प्रवेंशन पर फोकस किया जाए. इस अभियान को गति प्रदान करने के लिए सीएम गहलोत ने एक सौ करोड़ रूपए के निरोगी राजस्थान प्रबंधन कोष के गठन की घोषणा की. गहलोत ने कहा कि इसके उपयोग के लिए दिशा-निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे.

पढ़ें- LIVE : राजस्थान राज्य बजट 2020 के पल-पल की अपडेट, जानें यहां

गहलोत ने बताया कि इस कोष में से प्रत्येक जिले को 1 करोड़ रूपए अभियान प्रबंधन, प्रचार-प्रसार, परिचर्चा, गोष्ठी के लिए दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्त प्रदेशवासियों को निरोगी रहने के लिए सही जीवन शैली अपनाने में सक्षम करना ही हमारे इस अभियान का मूल मंत्र है. सीएम गहलोत ने कहा अगले वर्ष सम्पूर्ण राजस्थान के नागरिकों का डिजिटल हेल्थ सर्वे किए जाने का निर्णय किया गया है. इसके साथ ही राज्य में समय पर निशक्तता की पहचान के लिए सरकार जिला स्तर पर अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की स्थापना करेगी. जिससे समय पर इलाज प्रारम्भ हो सके.

सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को शुद्घ खाद्य सामग्री उपलब्ध हो और वह स्वस्थ्य जीवन जी सके इसके लिए मिलावट खोरों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे. जिसके तहत पृथक से एक अथॉरिटी के गठन की घोषणा करता हूं. बटज भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मियों, फार्म स्टोर और अन्य कर्मचारी और अधिकारियों से आह्वान किया कि वे निरोगी राजस्थान के संकल्प को पूरा करने में अपनी भूमिका निभाएं.

पढ़ें- शिक्षा का बजट-2020 : शिक्षा को मिले 39 हज़ार 524 करोड़ रुपए, यहां देखें शिक्षा क्षेत्र की प्रमुख घोषणाएं

मुख्यमंत्री ने की स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी बड़ी घोषणाएं

  • प्रदेश में ट्रॉमा सेंटर खोलने की घोषणा.
  • कैंसर रोगियों के इलाज के लिए घोषणा.
  • प्रदेश के कुछ अस्पतालों में डेंटल केयर विद X-RAY की घोषणा.
  • पूर्व में श्रीगंगानगर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़ में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी. जिसका निर्माण अब अगले 4 वर्षों में पूरा किया जाएगा. इस पर 5000 करोड़ का खर्च होगा.
  • SMS अस्पताल में में चिकित्सकों के नए पद सृजित हो
  • जयपुर SMS अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा विकसित करने के लिए गैस्ट्रो ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू की जाएगी.
  • सर्जिकल गेस्ट्रो लॉजी आचार्य के 4 पद सर्जित किए जाएंगे.
  • अजमेर और जोधपुर में राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय खोले जाएंगे, जिसमें 18 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
  • जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन और MRI की सुविधा मिलेगी.
  • जयपुर, कोटा सहित कुछ शहरों में कैंसर निदान के लिए होंगी मशीनें.
  • जिला अस्पताल होंगे हाईटेक, राजकीय होम्योपैथिक विश्वविद्यालय खोले जाएंगे.
  • एसएमएस अस्पताल में बनेगा न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.