जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की साइबर थाना पुलिस ने एक ऐप के जरिए ठगी करने वाले आरोपी को (Cyber fraud through application in Jaipur) गिरफ्तार किया है. आरोपी ने आर्मी अधिकारी बनकर ऐप के माध्यम से लाखों रुपए की ठगी की थी. आरोपी ने मोटरसाइकिल बेचने के नाम पर पीड़ित से लाखों रुपए हड़प लिए थे.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा के मुताबिक वर्ष 2019 में पीड़ित विनोद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि क्वीकर की वेबसाइट (Cyber fraud through application in Jaipur) पर एक बाइक का विज्ञापन देखकर विक्रेता से संपर्क किया. विक्रेता ने अपने आप को सेना में कार्यरत अधिकारी बताया. मोटरसाइकिल बेचने के नाम पर पीड़ित से ट्रांजेक्शन चार्जेस के नाम पर करीब 1.45 लाख रुपये की ठगी कर ली.
यह भी पढ़ें- साइबर ठगों ने दो बैंकों की 3 शाखाओं को बनाया निशाना, 1 करोड़ रुपए का लगाया चूना
ठगी की वारदात का पता चलने पर पीड़ित ने साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले साइबर थाना अधिकारी सतीश चंद के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी मुबीन खान को चिन्हित करके अलवर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी मुबीन खान ने पीड़ित से बाइक बेचने के नाम पर ऐप पर संपर्क करके पीड़ित से विभिन्न चार्जेस के नाम पर धोखाधड़ी करके बैंक खाते में रुपए जमा करवा लिए थे. आरोपी के खातों से लाखों रुपए के लेनदेन की जानकारी प्राप्त हुई है. आरोपी से अन्य सहयोगीयों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. आरोपी से पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल साइबर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.