जयपुर. राज्य बजट में राज्य सरकार व्यापारियों के लिए एक एमनेस्टी स्कीम लेकर आई है. इस योजना की तकनीकी बारीकियों की जानकारी देने के लिए बुधवार को सीए संस्थान में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में वक्ताओं ने चार्टेड अकाउंटेंट को एमनेस्टी स्कीम की तकनीकी बारीकियों से अवगत करवाया.
सीए संस्थान जयपुर के अध्यक्ष आकाश बड़गोती ने बताया कि राज्य सरकार ने वैसे तो इस साल बजट में कई घोषणाएं की हैं, लेकिन नई एमनेस्टी योजना इस बजट की एक अहम घोषणा है. जिसकी मांग लंबे समय से व्यापारियों की ओर से की जा रही थी.
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई एमनेस्टी स्कीम सरकार लाती है, लेकिन क्रियान्विति के अभाव में वे कारगर साबित नहीं हो पाती है, लेकिन इस बार घोषणा के साथ ही एमनेस्टी स्कीम की क्रियान्विति को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं. जिससे यह स्कीम व्यापारियों के लिए कारगर साबित होने वाली है. इस एमनेस्टी स्कीम को लेकर आज सीए संस्थान में बैठक रखी गई है.
पढ़ें- विधायक बोले- मैंने सदन में मुद्द उठाया था, मंत्री ने कहा...पता नहीं, स्पीकर ने लगाई फटकार
उन्होंने बताया कि बैठक का मुख्य मुद्दा एमनेस्टी स्कीम है, जो इस बार राज्य बजट में लाई गई है. इस पर बैठक में करीब 100 चार्टेड अकाउंटेंट ने चर्चा की. इस बैठक में सीए यशस्वी शर्मा और एडवोकेट एमपी स्वामी ने चार्टेड अकाउंटेंट को संबोधित किया. सीए संस्थान के अध्यक्ष आकाश बड़गोती के अनुसार, वक्ताओं ने चार्टेड अकाउंटेंट को बताया कि कैसे एमनेस्टी स्कीम डीलर्स के लिए फायदेमंद है। कैसे इसकी मदद से ज्यादा से ज्यादा फायदा ले सकते हैं.