जयपुर. चार्ली चैपलिन का नाम आते ही दिमाग में एक कॉमिक छवि उभरती है. शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो चार्ली चैपलिन की अदाकारी पर हंसते-हंसते लोटपोट न हो जाता होगा. उनके चाहने वालों की दुनिया भर में कोई कमी नहीं है. मोनो एक्टिंग को दुनिया में नई पहचान देने वाले चार्ली चैपलिन आज हमारे बीच न होते हुए भी हमारे बीच यादों में जिंदा हैं. उनकी एक्टिंग करके बहुत से लोगों ने खूब नाम कमाया है, ऐसे ही एक अभिनेता हैं जिन्होंने अपना जीवन ही पूरी तरह से चार्ली के नाम कर दिया.
आज चार्ली चैपलिन का 133वां जन्मदिन (Charlie Chaplin 133rd Birthday) है. ऐसे में उनके सबसे बड़े फैन बिहार के रहने वाले राजन कुमार जयपुर पहुंचे हैं. चार्ली के बर्थडे को धूमधाम से सेलिब्रेट करने के लिए वह यहां खासतौर से आए हैं. राजन काफी समय से चार्ली चैपलिन की भूमिका (Actor Rajan kumar played charlie chaplin role) निभाते आ रहे हैं. चार्ली की भूमिका निभाते हुए अब तक वह 5025 प्ले कर चुके हैं. राजन दुनिया भर में चार्ली चैपलिन-2 के नाम से चर्चित हैं. इसी कारण से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है.
पढ़ें. बिहार का यह अभिनेता 'चार्ली चैपलिन' के नाम से प्रसिद्ध, जानें खासियत
कई रिकॉर्ड कर चुके हैं अपने नाम
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अलावा एक्टर राजन कुमार का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है. राजन का जन्म बिहार के मुंगेर जिला के टेटियाबम्बर गांव में 1979 में हुआ था. बीते 21 साल से राजन चार्ली चैपलिन का किरदार निभाते हुए विभिन्न मंचों पर हंसी के रंग बिखेर रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में राजन ने बताया कि उनके पिता लक्ष्मण प्रसाद सिंह किसान हैं. राजन बचपन से ही अभिनय की दुनिया में कुछ अलग करना चाहते थे. शुरुआत में कुछ लोगों ने उन्हें माइकल जैक्सन का किरदार करने के लिए कहा, लेकिन आखिर में उन्होंने चार्ली चैपलिन को चुना.
राजन का कहना है कि चार्ली चैपलिन को साइलेंट एक्टिंग और कॉमेडी पंच की वजह से आज भी पूरी दुनिया में सम्मान मिल रहा है. वह कहते हैं कि आज जो प्यार उन्हें मिल रहा है वह राजन को नहीं बल्कि चार्ली चैपलिन को मिल रहा है. राजन ने कहा कि उन्होंने हर इंसान में चार्ली को ढूंढा है. कोरोना ने लोगों को खूब परेशान किया है, लेकिन वह सभी को यही संदेश देना चाहते हैं कि मुस्कुराइए, हंसने के पैसे नहीं लगते हैं. जब हंसते रहेंगे तो कोई बीमारी आपको छू नहीं सकेगी.
पढ़ें. चार्ली चैपलिन और गांधी की मुलाकात के गवाह थे देसाई, ऐसी थी उनकी बातचीत
राजन ने मुंबई में अपने संघर्ष के दिनों की कहानी साझा की. उन्होंने कहा कि कई बार उन्हें प्रोडक्शन हाउस से धक्के मार कर निकाल दिया गया. कई बार खाना तक नसीब नहीं होता था, लेकिन उन्होंने चार्ली का किरदार निभाना नहीं छोड़ा. उन्होंने बताया कि चार्ली चैपलिन का गेटअप लेने में उन्हें 3 घंटे लगते हैं और करीब 7 से 8 घंटे वो प्ले के दौरान इसी गेटअप में रहते हैं. चूंकि चार्ली साइलेंट कॉमेडी किया करते थे, ऐसे में ये 7 से 8 घंटे वह किसी से कुछ बोलते भी नहीं थे.
चार्ली चैपलिन के 5025 प्ले कर चुके
राजन ने बताया कि उन्होंने अब तक 5025 प्ले में चार्ली चैपलिन के किरदार निभाए हैं. करीब 12,000 घंटे इस किरदार में रहे हैं. यही वजह है कि उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया. उन्होंने इसका पूरा क्रेडिट लंदन में 136 साल पहले जन्मे चार्ली चैपलिन को दिया है. उन्होंने कहा कि अपने लेजेंड्स और अपने पूर्वजों को हमेशा याद कीजिए. यही भारत की संस्कृति है और यही भारत की पहचान है.