जयपुर. सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से निकाली जाने वाली 'रन फॉर यूनिटी' की जगह में बदलाव किया गया है. बता दें कि 31 अक्टूबर को अब रन फॉर यूनिटी का आयोजन जेएलएन मार्ग स्थित शिक्षा संकुल से गांधी सर्किल तक किया जाएगा.
जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और रन फॉर यूनिटी की शुरुआत सुबह 8 बजे होगी. पुलिस विभाग की ओर से रामनिवास बाग से गांधी सर्किल तक होने वाली दौड़ भी संयुक्त रूप से शिक्षा संकुल से ही प्रारंभ होगी. उन्होंने बताया कि गुरुवार को होने वाली रन फॉर यूनिटी में खिलाड़ी, पूर्व सैनिक, पुलिस के जवान, सिविल डिफेंस एंड नेहरू युवा केंद्र के वॉलेंटियर, स्काउट एंड गाइड्स, एनसीसी के कैडेट्स, राजकीय और निजी विद्यालय के विद्यार्थी एवं जन सामान्य हिस्सा लेंगे.
पढ़ें- सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर बीजेपी निकालेगी 'रन फॉर यूनिटी'
जगरूप सिंह यादव ने बताया कि दौड़ प्रारंभ होने से पहले सुबह 7:45 पर उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों के शिक्षा संकुल पहुंचने का समय 7 बजे का रखा गया है. इस आयोजन में समन्वय के लिए सभी विभागों को निर्देश भी दिए जा चुके हैं. जिला कलेक्टर ने बताया कि पहले यह दौड़ जनपथ पर विधानसभा से स्टेच्यू सर्किल तक होने वाली थी, लेकिन उच्च न्यायालय के दिशा- निर्देशों को देखते हुए आयोजन का स्थान बदला गया है.