जयपुर. राजस्थान की गहलोत सरकार ने एक बार फिर शासन में बड़ा बदलाव करते हुए 11 आईएएस को पोस्टिंग दी है तो वहीं 8 आरएएस को एपीओ कर दिया है. कार्मिक विभाग ने इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने पद पर कार्य करने के आदेश दिया है.
कार्मिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार आईएएस श्वेता चौहान को एडीएम शाहपुरा जिला भीलवाड़ा, तेजस्विनी राणा को एसडीम चित्तौड़गढ़, उत्सव कौशल को एसडीम कुम्हेर जिला भरतपुर, अवधेश मीणा को एडीएम भीनमाल जिला जालौर, अक्षय गोदारा को एडीएम मावली जिला उदयपुर तो गौरव सोनी को एसडीएम रतनगढ़ जिला चूरू लगाया गया है.
वहीं, सुशील कुमार को एडीएम राजसमंद, देवेंद्र कुमार को एसडीम किशनगढ़ जिला अजमेर, रिया केजरीवाल को एसडीम बीकानेर उत्तर, श्रीनिधि बीटी भीम जिला पाली और सोनिया झा को एसडीए गिरवा जिला उदयपुर लगाया गया है.
पढ़ें : विधानसभा उप चुनाव: खींवसर फिर बनी हॉट सीट...दो प्रत्याशी नहीं, दो परिवारों के वर्चस्व की लड़ाई
इसी प्रकार आरएएस कैलाश चंद, महावीर प्रसाद नायक, दौलत राम, सुरेश खटीक, श्यामा राठौर, विनोद कुमार, अर्पिता सोनी और भूपेंद्र यादव को एपीओ कर दिया गया है.