ETV Bharat / city

गहलोत सरकार ने 11 IAS को दी पोस्टिंग, 8 RAS एपीओ तो एक IPS का किया तबादला - राजस्थान शासन में बदलाव

राजस्थान की गहलोत सरकार में 11 आईएएस को पोस्टिंग मिली है. वहीं, 8 आरएएस को एपीओ कर दिया गया है, जबकि एक आईपीएस श्वेता धनखड़ का तबादला हाड़ी रानी बटालियन में किया गया है.

jaipur news, राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 5:41 PM IST

जयपुर. राजस्थान की गहलोत सरकार ने एक बार फिर शासन में बड़ा बदलाव करते हुए 11 आईएएस को पोस्टिंग दी है तो वहीं 8 आरएएस को एपीओ कर दिया है. कार्मिक विभाग ने इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने पद पर कार्य करने के आदेश दिया है.

गहलोत सरकार में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल

कार्मिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार आईएएस श्वेता चौहान को एडीएम शाहपुरा जिला भीलवाड़ा, तेजस्विनी राणा को एसडीम चित्तौड़गढ़, उत्सव कौशल को एसडीम कुम्हेर जिला भरतपुर, अवधेश मीणा को एडीएम भीनमाल जिला जालौर, अक्षय गोदारा को एडीएम मावली जिला उदयपुर तो गौरव सोनी को एसडीएम रतनगढ़ जिला चूरू लगाया गया है.

jaipur news, राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल
राजस्थान में 8 आईएएस एपीओ

वहीं, सुशील कुमार को एडीएम राजसमंद, देवेंद्र कुमार को एसडीम किशनगढ़ जिला अजमेर, रिया केजरीवाल को एसडीम बीकानेर उत्तर, श्रीनिधि बीटी भीम जिला पाली और सोनिया झा को एसडीए गिरवा जिला उदयपुर लगाया गया है.

पढ़ें : विधानसभा उप चुनाव: खींवसर फिर बनी हॉट सीट...दो प्रत्याशी नहीं, दो परिवारों के वर्चस्व की लड़ाई

इसी प्रकार आरएएस कैलाश चंद, महावीर प्रसाद नायक, दौलत राम, सुरेश खटीक, श्यामा राठौर, विनोद कुमार, अर्पिता सोनी और भूपेंद्र यादव को एपीओ कर दिया गया है.

जयपुर. राजस्थान की गहलोत सरकार ने एक बार फिर शासन में बड़ा बदलाव करते हुए 11 आईएएस को पोस्टिंग दी है तो वहीं 8 आरएएस को एपीओ कर दिया है. कार्मिक विभाग ने इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने पद पर कार्य करने के आदेश दिया है.

गहलोत सरकार में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल

कार्मिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार आईएएस श्वेता चौहान को एडीएम शाहपुरा जिला भीलवाड़ा, तेजस्विनी राणा को एसडीम चित्तौड़गढ़, उत्सव कौशल को एसडीम कुम्हेर जिला भरतपुर, अवधेश मीणा को एडीएम भीनमाल जिला जालौर, अक्षय गोदारा को एडीएम मावली जिला उदयपुर तो गौरव सोनी को एसडीएम रतनगढ़ जिला चूरू लगाया गया है.

jaipur news, राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल
राजस्थान में 8 आईएएस एपीओ

वहीं, सुशील कुमार को एडीएम राजसमंद, देवेंद्र कुमार को एसडीम किशनगढ़ जिला अजमेर, रिया केजरीवाल को एसडीम बीकानेर उत्तर, श्रीनिधि बीटी भीम जिला पाली और सोनिया झा को एसडीए गिरवा जिला उदयपुर लगाया गया है.

पढ़ें : विधानसभा उप चुनाव: खींवसर फिर बनी हॉट सीट...दो प्रत्याशी नहीं, दो परिवारों के वर्चस्व की लड़ाई

इसी प्रकार आरएएस कैलाश चंद, महावीर प्रसाद नायक, दौलत राम, सुरेश खटीक, श्यामा राठौर, विनोद कुमार, अर्पिता सोनी और भूपेंद्र यादव को एपीओ कर दिया गया है.

Intro:
जयपुर

गहलोत सरकार ने 11 आईएएस को दी पोस्टिंग , 8 आरएएस किया एपीओ , तो एक आईपीएस का किया तबादला

एंकर:- राजस्थान की गहलोत सरकार में 11 आईएएस पोस्टिंग मिली है वही 8 आरएएस को एपीओ कर दिया गया है , साथ ही एक आईपीएस श्वेता धनकर का तबादला हाड़ी रानी बटालियन में किया गया है , कार्मिक विभाग ने इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने पद पर कार्य करने के आदेश दिए ।



Body:VO:- कार्मिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार आईएएस श्वेता चौहान को एडीएम शाहपुरा जिला भीलवाड़ा , तेजस्विनी राणा को एसडीम चित्तौड़गढ़ , उत्सव कौशल को एसडीम कुम्हेर जिलाभरतपुर , अवधेश मीणा को एडीएम भीनमाल जिला जालौर , अक्षय गोदारा को एडीएम मावली जिला उदयपुर ,गौरव सोनी को एसडीएम रतनगढ़ जिला चूरु , सुशील कुमार को एडीएम राजसमंद , देवेंद्र कुमार को एसडीम किशनगढ़ जिला अजमेर , रिया केजरीवाल को एसडीम बीकानेर उत्तर श्रीनिधि बीटी भीम जिला पाली और सोनिया झा को एसडीए गिरवा जिला उदयपुर लगाया गया है , इसी प्रकार r.a.s. कैलाश चंद , महावीर प्रसाद नायक , दौलत राम ,सुरेश खटीक , श्यामा राठौर , विनोद कुमार , अर्पिता सोनी और भूपेंद्र यादव को एपीओ कर दिया गया है ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.