नई दिल्ली/जयपुर: आउटर दिल्ली के नांगलोई इलाके में रिक्शे से उतार कर घर जा रही मां-बेटी पर बाइक सवार स्नैचरों ने धावा बोला दिया. जिसके बाद मां-बेटी ने निडरता से स्नैचरों का मुकाबला कर पकड़ लिया. जिसके बाद पब्लिक ने जम कर स्नैचरों की धुनाई की. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
पढ़ेंः ऑपरेशन से पहले स्वीपर ने मरीज को किया घायल, हाथों में कई जगह कट लगा दिए
गिरफ्तारी से दर्जन भर मामलों का खुलासा
पुलिस के मुताबिक दोनो स्नैचरों को अरेस्ट कर लिया गया है. जिनके नाम अब्दुल शमशाद और विकास जैन है. इन दोनों की गिरफ्तारी से लगभग दो दर्जन से अधिक मामलों का खुलासा हुआ है. फिलहाल पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है.