जयपुर. सीजीएसटी ने टैक्स चोरी को लेकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. फर्जी फर्में बनाकर 6 करोड़ रुपए से अधिक की टैक्स चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया (CGST arrested accused of tax evasion in Jaipur) है. पुलिस ने आगरा निवासी विकास पाठक को गिरफ्तार किया है.
मामला किशनगढ़ में मार्बल कारोबार से जुड़ा है. यूपी के कारोबारियों को फर्जी फर्मों से अवैध बिल उपलब्ध करवाए थे. प्रधान आयुक्त सीपी गोयल, संयुक्त आयुक्त मुकेश कटारिया, उपायुक्त निशांत तोमर के निर्देशन में कर अपवंचना शाखा, सीजीएसटी, जयपुर की ओर से करवाई की गई. जानकारी के मुताबिक CGST विभाग के कर अपवंचना शाखा के अधिकारियों ने जाली बिलों पर लगभग 6 करोड़ से अधिक के GST टैक्स चोरी के मामले में 30 से ज्यादा फर्जी फर्मों के द्वारा की गई टैक्स चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: IT Raid in Rajasthan: 2 बड़े कारोबारी समूहों के 43 ठिकानों पर छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका !
आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया. आरोपी ने राजस्थान के बाहर अन्य राज्यो में भी जाली फर्मों के माध्यम से करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी की है. आरोपी ने मास्टरमाइंड कृष्णकांत मोदी उर्फ केके मोदी और सचिन अग्रवाल के साथ मिलकर ज्यादातर यूपी और राजस्थान के बहुत से गरीबों और मजदूरों के नाम से किशनगढ़ में मार्बल से जुड़ी जाली फर्में खोली गई. सीजीएसटी की टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है.