ETV Bharat / city

एक्शन में गहलोत, 'केंद्र जल्द SOP जारी करे, वरना मजबूरन सरकार जारी करेगी नई कोरोना गाइडलाइन' - Jaipur latest news

कोरोना के एक बार फिर से बढ़ते मामलों पर विशेषज्ञों के साथ आमजन के लिए लाइव दिखने वाली समीक्षा बैठक में चिंता जाहिर करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने लोगों से अपील की. सीएम ने कहा, लोग मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने और बार-बार हाथ धोने जैसे कोविड प्रोटोकॉल की गंभीरता से पालन करें और टीकाकरण करवाएं.

एक्शन में गहलोत  जयपुर लेटेस्ट न्यूज  सीएम अशोक गहलोत  राजस्थान में कोरोना  नई कोरोना गाइडलाइन  New Corona Guideline  Corona in Rajasthan  CM Ashok Gehlot  Jaipur latest news  Gehlot in action
सीएम अशोक गहलोत
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 4:38 AM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने समीक्षा बैठक में चिंता जाहिर की. गहलोत ने कहा, मास्क और वैक्सीन दोनों ही महत्वपूर्ण हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने के संकेत देते हुए कहा, केन्द्र सरकार को एसओपी यानी कोविड से बचाव के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी करनी चाहिए. पूरे देश में कोविड को देखते हुए ​अनुशासन लाने के लिए केन्द्र एसओपी जारी करे. वैक्सीनेशन पूरी ताकत के साथ किया जाना चाहिए. इसके लिए केन्द्र से बात करेंगे.

सीएम गहलोत ने कहा, केन्द्र एसओपी जारी करता है तो अच्छी बात है. वरना मजबूर होकर राज्य सरकार को जल्द एसओपी जारी करनी पड़ेगी. गहलोत ने कहा कि इस पर एक दो दिन में जल्द निर्णय करेंगे. गहलोत ने संकेत दिए कि कोविड को हराने के लिए सख्ती के साथ ही लोगों को नए सिरे से समझाइश करके कोरोना को हराने के लिए सरकार सख्त कदम उठाएगी.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस की दूसरी लहर, 15 दिन के लिए सख्त कदम उठाएगी गहलोत सरकार

गहलोत ने कहा, वैक्सीनेशन जरूरी है. वैक्सीन लगवाने के बाद मास्क लगाना भी जरूरी है. अगर वैक्सीन लगवा लेते हैं और फिर भी पॉजिटिव आ जाते हैं, तो जान बच जाएगी. वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क लगाएं. गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड के कारण स्थिति चिंताजनक और बिगड़ती जा रही है. इसलिए अधिकाधिक वैक्सीनेशन के लिए कैंपन चलाएं. कोविड की अगली समीक्षा बैठक, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर्स होंगे, उसे भी जनता के लिए सोशल मीडिया पर लाइव किया जाएगा. ताकि लोग विशेषज्ञों की राय के साथ सरकार की तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर सकें. गहलोत ने आमजन से अपील करते हुए कहा, जीती जंग हार नहीं जाएं, हमें सबके सहयोग से जीती हुई जंग तो जीते रखना है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना विस्फोट, 2021 में एक दिन में सर्वाधिक केस आये सामने

विशेषज्ञों, अफसरों ने दिए कई अहम सुझाव

  • समीक्षा बैठक को सोशल मीडिया के जरिए एक लाख 86 हजार से ज्यादा लोग जुड़े रहे.
  • बैठक में विशेषज्ञों ने कोविड प्रोटोकॉल की सख्त पालना करवाने, जीनोम स्टडी करवाने, रेस्टोरेंट कैफेज को कुछ दिन बंद करने, बाजारों में कोविड गाइडलाइन की उल्लंघना पर सीज करने समेत सख्त कदम उठाने, भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने की बात कही.
  • शादी-विवाह समेत अन्य समारोह का सीमित संख्या के साथ बंद स्थान की बजाय खुले स्थान पर आयोजन करने, टीकाकरण के लिए लोगों को जागरुक करने, मेडिकल इंस्ट्राक्चर को और मजबूत बनाने, कोविड के खतरे को देखते हुए पहले की तरह जरूरी इंतजाम की जाए.
  • युवाओं में वैक्सीनेशन करवाने के साथ ही उन्हें सुपर स्प्रेडर बनने से रोकने के लिए कदम उठाने, कोविड प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के लिए टास्क फोर्स बनाकर ऑन-स्पॉट कार्रवाई की व्यवस्था शुरू की जाए.
  • अगले ​दो सप्ताह के लिए मेले, हटवाड़ों, रेस्टोरेंट, कैफेज बंद करवाने, नाइट कर्फ्यू लगाने की पावर कलेक्टर्स को देने, कोरोना जांच और वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़ाने के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने समीक्षा बैठक में चिंता जाहिर की. गहलोत ने कहा, मास्क और वैक्सीन दोनों ही महत्वपूर्ण हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने के संकेत देते हुए कहा, केन्द्र सरकार को एसओपी यानी कोविड से बचाव के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी करनी चाहिए. पूरे देश में कोविड को देखते हुए ​अनुशासन लाने के लिए केन्द्र एसओपी जारी करे. वैक्सीनेशन पूरी ताकत के साथ किया जाना चाहिए. इसके लिए केन्द्र से बात करेंगे.

सीएम गहलोत ने कहा, केन्द्र एसओपी जारी करता है तो अच्छी बात है. वरना मजबूर होकर राज्य सरकार को जल्द एसओपी जारी करनी पड़ेगी. गहलोत ने कहा कि इस पर एक दो दिन में जल्द निर्णय करेंगे. गहलोत ने संकेत दिए कि कोविड को हराने के लिए सख्ती के साथ ही लोगों को नए सिरे से समझाइश करके कोरोना को हराने के लिए सरकार सख्त कदम उठाएगी.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस की दूसरी लहर, 15 दिन के लिए सख्त कदम उठाएगी गहलोत सरकार

गहलोत ने कहा, वैक्सीनेशन जरूरी है. वैक्सीन लगवाने के बाद मास्क लगाना भी जरूरी है. अगर वैक्सीन लगवा लेते हैं और फिर भी पॉजिटिव आ जाते हैं, तो जान बच जाएगी. वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क लगाएं. गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड के कारण स्थिति चिंताजनक और बिगड़ती जा रही है. इसलिए अधिकाधिक वैक्सीनेशन के लिए कैंपन चलाएं. कोविड की अगली समीक्षा बैठक, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर्स होंगे, उसे भी जनता के लिए सोशल मीडिया पर लाइव किया जाएगा. ताकि लोग विशेषज्ञों की राय के साथ सरकार की तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर सकें. गहलोत ने आमजन से अपील करते हुए कहा, जीती जंग हार नहीं जाएं, हमें सबके सहयोग से जीती हुई जंग तो जीते रखना है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना विस्फोट, 2021 में एक दिन में सर्वाधिक केस आये सामने

विशेषज्ञों, अफसरों ने दिए कई अहम सुझाव

  • समीक्षा बैठक को सोशल मीडिया के जरिए एक लाख 86 हजार से ज्यादा लोग जुड़े रहे.
  • बैठक में विशेषज्ञों ने कोविड प्रोटोकॉल की सख्त पालना करवाने, जीनोम स्टडी करवाने, रेस्टोरेंट कैफेज को कुछ दिन बंद करने, बाजारों में कोविड गाइडलाइन की उल्लंघना पर सीज करने समेत सख्त कदम उठाने, भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने की बात कही.
  • शादी-विवाह समेत अन्य समारोह का सीमित संख्या के साथ बंद स्थान की बजाय खुले स्थान पर आयोजन करने, टीकाकरण के लिए लोगों को जागरुक करने, मेडिकल इंस्ट्राक्चर को और मजबूत बनाने, कोविड के खतरे को देखते हुए पहले की तरह जरूरी इंतजाम की जाए.
  • युवाओं में वैक्सीनेशन करवाने के साथ ही उन्हें सुपर स्प्रेडर बनने से रोकने के लिए कदम उठाने, कोविड प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के लिए टास्क फोर्स बनाकर ऑन-स्पॉट कार्रवाई की व्यवस्था शुरू की जाए.
  • अगले ​दो सप्ताह के लिए मेले, हटवाड़ों, रेस्टोरेंट, कैफेज बंद करवाने, नाइट कर्फ्यू लगाने की पावर कलेक्टर्स को देने, कोरोना जांच और वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़ाने के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.