जयपुर. कोरोना के खिलाफ केंद्र सरकार भी जन जागरूकता अभियान शुरू करने की तैयारी में है. केंद्र सरकार के जन जागरूकता अभियान को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी स्वागत किया है. सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कोविड-19 के खिलाफ अभियान का स्वागत किया.
सीएम गहलोत ने की तारीफ
सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा 'अच्छा है कि केंद्र सरकार कोरोना के खिलाफ जन जागरूकता अभियान भी शुरू करेगी. राजस्थान में हमने पहले ही एक अभियान शुरू किया है. कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से शुरू किया जो सफलतापूर्वक चल रहा है. कोरोना काल में जन आंदोलन से हराया जा सकता है. राज्य में लोग कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन में भागीदारी खूब कर रहे हैं और अभियान के माध्यम से संदेश दिया गया है. हमें वायरस के डरने की नहीं, बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है.'
-
It's good that central govt will also be launching a mass awareness campaign agnst corona. In Rajasthan,we already started such a campaign, ‘Corona Ke Viruddh Jan-andolan’ from 2nd Oct, Gandhi Jayanti, wch is running successfully.Corona can be defeated only with mass movement.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1/
">It's good that central govt will also be launching a mass awareness campaign agnst corona. In Rajasthan,we already started such a campaign, ‘Corona Ke Viruddh Jan-andolan’ from 2nd Oct, Gandhi Jayanti, wch is running successfully.Corona can be defeated only with mass movement.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 7, 2020
1/It's good that central govt will also be launching a mass awareness campaign agnst corona. In Rajasthan,we already started such a campaign, ‘Corona Ke Viruddh Jan-andolan’ from 2nd Oct, Gandhi Jayanti, wch is running successfully.Corona can be defeated only with mass movement.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 7, 2020
1/
लोग मास्क पहनकर निकल रहे बाहर
CM गहलोत ने कहा कि जन आंदोलन के परिणाम स्वरुप अधिक से अधिक लोग मास्क पहनकर बाहर निकल रहे हैं. जब सार्वजनिक रूप से सामाजिक दूरी रखते हैं तो हाथ धोना और दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करना. आम लोग हर तरफ से भाग ले रहे हैं और मास्क भी वितरित कर रहे हैं. राजस्थान में हम लोगों की भागीदारी और समर्थन के साथ वायरस को हरा देंगे. मैं उन सभी की तारीफ करता हूं, जो इस अभियान को आगे बढ़ाने में हमारे साथ कदम से कदम मिला रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 31 अक्टूबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल, सिलेबस भी किया जाएगा कम, 15 अक्टूबर को शिक्षकों का होगा वर्चुअल सम्मान
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार भी अगर इस तरीके से कोरोना के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाती है, तो निश्चित रूप से उसके सकारात्मक परिणाम आएंगे. देश में हम कोरोना के खिलाफ जीत हासिल कर पाएंगे. सीएम ने कहा कि जन जागरूकता अभियान ही एकमात्र माध्य में जिसके जरिए कोरोना वायरस को हराने के लिए जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक हमें मास्को ही वैक्सीन समझ के उसको अपने जीवन की दिनचर्या में डालना होगा.