ETV Bharat / city

Rajasthan : राज्यपाल से केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की मुलाकात, नई शिक्षा नीति के राज्य में लागू करने को लेकर हुई चर्चा

नई दिल्ली में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल और धर्मेंद्र प्रधान के बीच नई शिक्षा नीति (New Education Policy) को राज्य में लागू करने और रोजगार के अवसरों को लेकर चर्चा हुई.

राज्यपाल से केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की मुलाकात
राज्यपाल से केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की मुलाकात
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 10:57 PM IST

जयपुर. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में गुरुवार को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल और धर्मेंद्र प्रधान के बीच नई शिक्षा नीति (New Education Policy) को राज्य में लागू करने और रोजगार के अवसरों को लेकर चर्चा हुई.

राज्यपाल मिश्र (Kalraj Mishra) के साथ हुई चर्चा में प्रधान ने (Central Education Minister of Dharmendra Pradhan) देश में नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन और युवाओं में कौशल विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया. राज्यपाल ने उनसे प्रदेश में उच्च शिक्षा के विकास से जुड़े मुद्दों, नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए हो रहे प्रयासों और आदिवासी एवं अनुसूचित क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार अवसरों के साथ उनके कौशल विकास लिए अधिकाधिक प्रयास किए जाने पर चर्चा की.

पढ़ें: स्वर्णिम विजय दिवस पर गहलोत सरकार की घोषणा, शहीद के दूर परिजन नवासा-नवासी भी होंगे नौकरी के पात्र

मिश्र ने राजस्थान के विश्वविद्यालयों में नई शिक्षा नीति को लागू किए जाने के लिए हो रहे प्रयासों के बारे में उन्हें जानकारी दी. उन्होंने आदिवासी एवं अनुसूचित क्षेत्रों के युवाओं के कौशल विकास के लिए और अधिक अवसर सृजित किए जाने पर जोर दिया.

पढ़ें: मानव अधिकार आयोग ने डीजीपी को दिया नोटिस, दलितों पर अत्याचार के मामले में मांगी रिपोर्ट

राज्यपाल मिश्र द्वारा राजस्थान के विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क स्थापित करने के बारे में जानकर प्रधान ने कहा कि यह अनुकरणीय पहल है. राज्यपाल ने प्रधान से राजस्थान में उच्च शिक्षा से जुड़ी चुनौतियों और युवाओं में कौशल विकास की आवश्यकताओं के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने विश्वविद्यालयों में युवाओं को विभिन्न ट्रेड में शिक्षित, प्रशिक्षित किए जाने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा विशेष योजना के तहत सहयोग करने के लिए भी सुझाव दिया. राज्यपाल कलराज मिश्र से देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने मुलाकात की. राज्यपाल मिश्र से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी.

जयपुर. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में गुरुवार को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल और धर्मेंद्र प्रधान के बीच नई शिक्षा नीति (New Education Policy) को राज्य में लागू करने और रोजगार के अवसरों को लेकर चर्चा हुई.

राज्यपाल मिश्र (Kalraj Mishra) के साथ हुई चर्चा में प्रधान ने (Central Education Minister of Dharmendra Pradhan) देश में नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन और युवाओं में कौशल विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया. राज्यपाल ने उनसे प्रदेश में उच्च शिक्षा के विकास से जुड़े मुद्दों, नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए हो रहे प्रयासों और आदिवासी एवं अनुसूचित क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार अवसरों के साथ उनके कौशल विकास लिए अधिकाधिक प्रयास किए जाने पर चर्चा की.

पढ़ें: स्वर्णिम विजय दिवस पर गहलोत सरकार की घोषणा, शहीद के दूर परिजन नवासा-नवासी भी होंगे नौकरी के पात्र

मिश्र ने राजस्थान के विश्वविद्यालयों में नई शिक्षा नीति को लागू किए जाने के लिए हो रहे प्रयासों के बारे में उन्हें जानकारी दी. उन्होंने आदिवासी एवं अनुसूचित क्षेत्रों के युवाओं के कौशल विकास के लिए और अधिक अवसर सृजित किए जाने पर जोर दिया.

पढ़ें: मानव अधिकार आयोग ने डीजीपी को दिया नोटिस, दलितों पर अत्याचार के मामले में मांगी रिपोर्ट

राज्यपाल मिश्र द्वारा राजस्थान के विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क स्थापित करने के बारे में जानकर प्रधान ने कहा कि यह अनुकरणीय पहल है. राज्यपाल ने प्रधान से राजस्थान में उच्च शिक्षा से जुड़ी चुनौतियों और युवाओं में कौशल विकास की आवश्यकताओं के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने विश्वविद्यालयों में युवाओं को विभिन्न ट्रेड में शिक्षित, प्रशिक्षित किए जाने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा विशेष योजना के तहत सहयोग करने के लिए भी सुझाव दिया. राज्यपाल कलराज मिश्र से देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने मुलाकात की. राज्यपाल मिश्र से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.