जयपुर. मंगलवार को 281 IRS अधिकारियों का तबादला किया गया. केंद्रीय प्रत्यक्ष बोर्ड ने आदेश जारी किया है. राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों के अधिकारी तबादले हुए. 10 IRS अधिकारियों को AGT-2022 के लिए रिटेन किया गया है.
बता दें, राजस्थान में अनेक अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. 22 IRS अधिकारियों का राज्य में आगमन-प्रस्थान होगा. अधिकारियों को 28 जुलाई तक नई जिम्मेदारी संभालनी होगी. भारत सरकार के अंडर सेक्रेट्री योगेश शर्मा के हस्ताक्षर से आदेश जारी हुआ है.