ETV Bharat / city

जयपुर नगर निगम चुनावों में 25 केंद्रों पर नामांकन दाखिल कर सकेंगे उम्मीदवार, रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 6:56 PM IST

जयपुर नगर निगम चुनावों में नामांकन के लिए 25 केंद्र बनाए गए हैं. प्रत्येक केंद्र पर एक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही उम्मीदवारों से एक-एक कर ही नामांकन पत्र लिए जाएंगे, जिससे की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाए जा सके.

nomination center,  municipal corporation elections
जयपुर में नगर निगम चुनाव

जयपुर. सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने जयपुर, जोधपुर और कोटा के नगर निगम के चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. चुनाव की तारीखों के एलान के बाद जयपुर जिला निर्वाचन विभाग ने भी नगर निगम के चुनाव कराने के लिए कमर कस ली है और तैयारियों में जुट गया है. जयपुर के जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज नगर निगम में 25 रिटर्निंग अधिकारी लगाए गए हैं, साथ ही 25 नामांकन केंद्र भी बनाए जाएंगे, जहां उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे.

जयपुर में नगर निगम चुनाव

चुनाव तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि नगर निगम चुनाव के लिए चुनाव प्रकोष्ठों का गठन कर दिया गया है. चुनाव के लिए रिटर्निग अधिकारियों का चयन 6 अक्टूबर को ही किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव के लिए 25 रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जिससे की नामांकन के दौरान ज्यादा भीड़ एकत्र ना हो. उम्मीदवारों से एक-एक कर ही नामांकन पत्र लिया जाएगा.

पढ़ें: मंत्री का तामझाम! आचार संहिता लागू होने के बाद भी सरकारी गाड़ी से कार्यालय पहुंचे Minister साहब

जयपुर हेरिटेज में 10 और जयपुर ग्रेटर में 15 रिटर्निंग अधिकारी लगाए गए हैं. 10 वार्डों पर एक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया जा चुका है. कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा. एक मतदान केंद्र पर 900 से अधिक मतदाता नहीं रखे गए हैं. इसके लिए अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि दोनों नगर निगमों में 3638 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. नामांकन के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं हो इसके लिए दोनों नगर निगम क्षेत्रों में 25 नामांकन केंद्र तैयार किए जा रहे हैं.

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि सुचारू और निष्पक्ष चुनाव कराने के पूरे प्रयास किए जाएंगे. 14 से 19 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. चुनाव दो फेज में होंगे, जिससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. कलेक्टर ने कहा कि शहर में धारा 144 लगी हुई है, इसलिए 5 से ज्यादा लोग एक साथ एकत्र नहीं हो सकते. लोग एक साथ प्रचार-प्रसार के लिए भी नहीं निकल पाएंगे.

जयपुर. सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने जयपुर, जोधपुर और कोटा के नगर निगम के चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. चुनाव की तारीखों के एलान के बाद जयपुर जिला निर्वाचन विभाग ने भी नगर निगम के चुनाव कराने के लिए कमर कस ली है और तैयारियों में जुट गया है. जयपुर के जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज नगर निगम में 25 रिटर्निंग अधिकारी लगाए गए हैं, साथ ही 25 नामांकन केंद्र भी बनाए जाएंगे, जहां उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे.

जयपुर में नगर निगम चुनाव

चुनाव तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि नगर निगम चुनाव के लिए चुनाव प्रकोष्ठों का गठन कर दिया गया है. चुनाव के लिए रिटर्निग अधिकारियों का चयन 6 अक्टूबर को ही किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव के लिए 25 रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जिससे की नामांकन के दौरान ज्यादा भीड़ एकत्र ना हो. उम्मीदवारों से एक-एक कर ही नामांकन पत्र लिया जाएगा.

पढ़ें: मंत्री का तामझाम! आचार संहिता लागू होने के बाद भी सरकारी गाड़ी से कार्यालय पहुंचे Minister साहब

जयपुर हेरिटेज में 10 और जयपुर ग्रेटर में 15 रिटर्निंग अधिकारी लगाए गए हैं. 10 वार्डों पर एक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया जा चुका है. कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा. एक मतदान केंद्र पर 900 से अधिक मतदाता नहीं रखे गए हैं. इसके लिए अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि दोनों नगर निगमों में 3638 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. नामांकन के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं हो इसके लिए दोनों नगर निगम क्षेत्रों में 25 नामांकन केंद्र तैयार किए जा रहे हैं.

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि सुचारू और निष्पक्ष चुनाव कराने के पूरे प्रयास किए जाएंगे. 14 से 19 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. चुनाव दो फेज में होंगे, जिससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. कलेक्टर ने कहा कि शहर में धारा 144 लगी हुई है, इसलिए 5 से ज्यादा लोग एक साथ एकत्र नहीं हो सकते. लोग एक साथ प्रचार-प्रसार के लिए भी नहीं निकल पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.