जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से लॉकडाउन को लेकर परिवहन व्यवस्था के संबंध में अपनी बात रखी. इस मौके पर खाचरियावास ने गडकरी से कहा, कि विभिन्न राज्यों में दूसरे राज्यों के लोग बड़ी संख्या में फंसे हुए हैं. इनमें विद्यार्थी मजदूर और अन्य नागरिक भी शामिल है. स्पष्ट दिशा-निर्देश के अभाव में यह लोग वहां से निकल नहीं पा रहे हैं, राजस्थान भी उनमें से एक है.
बता दें, कि खाचरियावास ने सुझाव दिया, कि यह समस्या पूरे देश की है. लिहाजा केंद्र सरकार को और खासतौर पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को इसमें पहल करते हुए आगे आना चाहिए और खुद केंद्रीय मंत्री इसकी मॉनिटरिंग करें. साथ ही इसकी हेल्पलाइन नंबर जारी करके लोगों को इसकी जानकारी भी दे. परिवहन मंत्री ने यह भी सुझाव दिया, कि जो लोग अपने खर्चे पर परिवहन साधन करके अपने घर जाते हैं, सरकार को उनकी सहायता करनी चाहिए. प्रदेश के परिवहन मंत्री ने इसी में यह भी कहा कि इस संकट के समय लॉकडाउन के दौरान केंद्र जो भी दिशा निर्देश दे रही है सभी राज्य उसका पालन कर रहे हैं और राजस्थान में भी ऐसा ही हो रहा है.
पढ़ेंः जयपुर, जोधपुर और कोटा सहित 6 नगर निगमों के चुनाव 31 अगस्त तक टले
खाचरियावास की ओर से दिए गए सुझाव के बाद गडकरी ने भी इसको उपयोगी बताया और कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी, जिसका उपयोग दूसरे राज्यों में फंसे लोग कर सकते हैं. इसके लिए पुलिस मेडिकल और परिवहन विभाग के लोग मिलकर काम करेंगे.