ETV Bharat / city

जयपुरः जनगणना का काम पूरा होने तक ना कोई राजस्व इकाई बनेगी और ना ही नए जिले बनेंगे - जयपुर में जनगणना

प्रदेश में जब तक जनगणना का काम पूरा नही होगा ना ही कोई नई राजस्व इकाई बनेगी ना ही नए गांव या जिले बनेगे. जनगणना के काम को लगभग 2 साल का समय लगेगा. जब तक ये जनगणना का काम पूरा नही हो जाता है तब तक प्रदेश में किसी भी राजस्व इकाई चाहे वो कोई नया गांव हो या फिर नया जिला उसके गठन की कार्रवाई नहीं की जा सकती है.

जयपुर की खबर, jaipur news, जयपुर में जनगणना, Census in jaipur
जयपुर में शुरु होगी जनगणना
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 8:53 AM IST

जयपुर. प्रदेश में अब कोई नया गांव, नया जिला या कोई नई राजस्व इकाई नही बनेगी. इसके पीछे कारण है जनगणना. जब भी विधानसभा की कर्रवाई शुरू होती है तो कहीं विधायकों कि मांग नए जिलों को लेकर होती है तो कहीं नई राजस्व इकाई के लिए, लेकिन अब प्रदेश में आने वाले कुछ साल तक तो नए जिलों को लेकर विधानसभा में चर्चा नहीं होगी.

जयपुर में शुरु होगी जनगणना

इसके पीछे कारण है केंद्र का जनगणना का काम शुरू कर देना. अप्रैल माह से जनगणना के काम शुरू हो जाएंगे और जब तक ये जनगणना का काम पूरा नही हो जाता है तब तक प्रदेश में किसी भी राजस्व इकाई चाहे वो कोई नया गांव हो या फिर नया जिला उसके गठन की कार्रवाई नहीं की जा सकती है.

पढ़ेंः Special: इस संभाग में 29 फीसदी बिजली पर लगता है 'चूना', यह शहर बिजली चोरी में अव्वल

दरअसल प्रदेश में नए जिलो की मांग को लेकर विधायकों ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय भी मांग की थी जिसे लेकर परमेश्वर चंद कमेटी बनी थी. लेकिन कमेटी के अध्यक्ष ने तो रिपोर्ट दे दी लेकिन उसमें उनके सदस्यों की एकराय नही रही. जबकि बहुमत होना आवश्यक है. ऐसे में कमेटी की रिपोर्ट पर भी सरकार पहले काम नहीं कर सकी और अब जनगणना के बाद ही नए जिलों के गठन को लेकर कोई कार्रवाई हो सकती है.


जयपुर. प्रदेश में अब कोई नया गांव, नया जिला या कोई नई राजस्व इकाई नही बनेगी. इसके पीछे कारण है जनगणना. जब भी विधानसभा की कर्रवाई शुरू होती है तो कहीं विधायकों कि मांग नए जिलों को लेकर होती है तो कहीं नई राजस्व इकाई के लिए, लेकिन अब प्रदेश में आने वाले कुछ साल तक तो नए जिलों को लेकर विधानसभा में चर्चा नहीं होगी.

जयपुर में शुरु होगी जनगणना

इसके पीछे कारण है केंद्र का जनगणना का काम शुरू कर देना. अप्रैल माह से जनगणना के काम शुरू हो जाएंगे और जब तक ये जनगणना का काम पूरा नही हो जाता है तब तक प्रदेश में किसी भी राजस्व इकाई चाहे वो कोई नया गांव हो या फिर नया जिला उसके गठन की कार्रवाई नहीं की जा सकती है.

पढ़ेंः Special: इस संभाग में 29 फीसदी बिजली पर लगता है 'चूना', यह शहर बिजली चोरी में अव्वल

दरअसल प्रदेश में नए जिलो की मांग को लेकर विधायकों ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय भी मांग की थी जिसे लेकर परमेश्वर चंद कमेटी बनी थी. लेकिन कमेटी के अध्यक्ष ने तो रिपोर्ट दे दी लेकिन उसमें उनके सदस्यों की एकराय नही रही. जबकि बहुमत होना आवश्यक है. ऐसे में कमेटी की रिपोर्ट पर भी सरकार पहले काम नहीं कर सकी और अब जनगणना के बाद ही नए जिलों के गठन को लेकर कोई कार्रवाई हो सकती है.


Intro:प्रदेश में जब तक नही होगा जनगणना के काम पूरा नही बनेगी कोई भी नई राजस्व इकाई,नए गांव या जिले तब तक नही जब तक नही हो जाता जनगणना के काम पूरा,2 साल का समय लगेगा इसमे


Body:प्रदेश में अब कोई नया गांव नया जिला या कोई नई राजस्व इकाई नही बनेगी।इसके पीछे कारण है जनगणना।जब भी विधानसभा की करवाही शुरू होती है है विधयको कि मांग नए जिलो को लेकर होती है तो कंही नई राजस्व इकाई की लेकिन अब प्रदेश में आने वाले कम से कम डेढ़ साल तक तो नए जिलो को लेकर चर्चा विधानसभा में नही होगी और इसके पीछे कारण है केंद्र का जनगणना के काम शुरू कर देना,अप्रैल माह से जनगणना के काम शुरू हो जाएगा और जब तक ये जनगणना के काम पूरा नही हो जाता है तब तक प्रदेश में किसी भी राजस्व इकाई चाहे वो कोई नया गांव हो या फिर नया जिला उसके गठन की कार्यवाही नही की जा सकती है।दरअसल प्रदेश में नए जिलो की मांग को लेकर विधयको ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय भी मांग की थी जिसे लेकर परमेश्वर चंद कमेटी बनी थी लेकिन कमेटी के अध्यक्ष ने तो रिपोर्ट दे दी लेकिन उसमें उनके सदस्यों की एकराय नही रही जबकि बहुमत होना आवश्यक है ऐसे में कमेटी की रिपोर्ट पर भी सरकार पहले काम नही कर सकी और अब जनगणना के बाद ही नए जिलो के गठन को लेकर कोई कार्यवाही हो सकती है
बाइट हरीश चौधरी राजस्व मंत्री


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.