जयपुर. सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा जयपुर ने हत्या के एक प्रकरण में साल 2010 से फरार चल रहे दो सगे भाइयों पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. सीबीआई ने भरतपुर जिले के कामां निवासी परसराम और प्रवीण उर्फ लाला पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है.
पढ़ेंः अजमेर: दहशत फैलाकर लूट करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा, 5 गिरफ्तार
साथ ही आरोपियों के बारे में सुराग देने वाले व्यक्ति की पहचान को गोपनीय रखते हुए उसे इनाम देने की घोषणा की है. आरोपियों ने 29 जुलाई 2010 को कामां के नाला बाजार स्थित खेमचंद रोहिल्ला के मकान में घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलाई थी. जिसमें खेमचंद और उसके पुत्र गिरिराज की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं राजेंद्र, प्रमिला और अंजू गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं. जिनकी काफी तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया.
पढ़ेंः बॉर्डर एरिया में हेरोइन तस्करी का मामला: SOG ने तस्कर को कोर्ट में किया पेश, भेजा जेल
आरोपियों के खिलाफ सीबीआई जयपुर शाखा में आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है. किसी भी व्यक्ति के पास आरोपियों से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी है तो वह उसे सीबीआई की जयपुर शाखा में अधिकारियों से साझा कर सकता है.