जयपुर. कोरोना वायरस के खौफ से मंदिर के पुजारी भी अछूते नहीं रहे. पुजारियों की सुरक्षा को लेकर मंदिर प्रशासन भी चिंतित दिखे. ऐसे में मंदिरों में पुजारियों ने मास्क पहनकर पूजा अर्चना की और श्रद्धालुओं के प्रसाद का भोग लगाया. मोती डूंगरी गणेश मंदिर में सभी पुजारियों ने मास्क लगा रखा है क्योंकि वहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही रहती है.
कोरोना वायरस के चलते नौनिहाल से लेकर पर्यटको ने भी मास्क लगा रखा है. पर्यटन स्थलों पर सिक्योरिटी गार्ड से लेकर टिकट काउंटर पर बैठे लोगों ने भी मास्क लगा रखा है और पर्यटकों को भी जागरूक किया जा रहा है. इसी के साथ सभी को हाथ नहीं मिलाने को भी कहा गया है.
पढे़ं- Corona का असर : पर्यटकों से गुलजार रहने वाला सरिस्का पड़ा 'सूना', कई बुकिंग रद्द
कोरोना वायरस के चलते टूरिस्ट की संख्या में भी गिरावट आई है, जिससे टूरिज्म को बड़ा झटका लगा है. फरवरी मध्य के बाद का समय चीन के पर्यटकों का ही होता है, जब वहां के कैलेंडर के मुताबिक नया साल होता है. तब ज्यादातर चीनी लोग भारत के गोल्डन ट्रायंगल यानी कि दिल्ली जयपुर आगरा में 4 दिन का टूर प्लान करते है. कुछ साल से ईवीजा के चलते यह प्रोग्राम और आसान हो गया है. यहां आने वाले टूरिस्ट ने फ्रांस के बाद इटली और जापान के टूरिस्ट भी है. होटल ट्रैवल इंडस्ट्री में कैंसिलेशन बढ़ रहे है.