ETV Bharat / city

जयपुर में बदमाशों का आतंक...राह चलते लोगों के साथ मोबाइल और चेन स्नैचिंग की वारदात - जयपुर में मोबाइल स्नैचिंग के मामले

जयपुर में एक दिन में दो जगहों पर चेन स्नैचिंग और मोबाइल स्नैचिंग के मामले सामने आए हैं. जहां बदमाशों ने गांधीनगर थाना इलाके में एक व्यक्ति से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया है. दूसरी ओर मालवीय नगर थाना इलाके में महिला के साथ चेन लूटने की वारदात हुई है. फिलहाल दोनों मामले में पुलिस जांच कर रही है.

jaipur latest news  rajasthan latest news
राजधानी में बदमाशों का आतंक
author img

By

Published : May 24, 2021, 5:42 PM IST

जयपुर. राजधानी में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है. जहां बदमाश सरेराह वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, राह चलते लोगों के साथ मोबाइल स्नैचिंग और चेन स्नैचिंग की वारदातें हो रही हैं.

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान राह चलती महिलाओं के साथ चेन स्नैचिंग और मोबाइल फोन लूटने वाली गैंग सक्रिय है. इसी के तहत राजधानी जयपुर में एक दिन में दो जगहों पर चैन स्नैचिंग और मोबाइल स्नैचिंग की वारदातें सामने आई है.

बदमाशों ने गांधीनगर थाना इलाके में एक व्यक्ति से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया है, तो वहीं मालवीय नगर थाना इलाके में महिला के साथ चेन लूटने की वारदात हुई है. दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है.

पढ़ें: राजस्थान में वैक्सीन की कमी: 18 से 44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन 25 मई से हो सकता है प्रभावित

जानकारी अनुसार मालवीय नगर थाना इलाके में एक महिला के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात हुई है. महिला गार्गी कॉलोनी में टहल रही थी. इस दौरान स्कूटी सवार बदमाशों ने गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ली. वारदात को अंजाम देकर बदमाश रफूचक्कर हो गए. घटना के बाद महिला ने शोर मचाया. जिसपर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आ पाए.

इसके बाद पीड़ित महिला ने मालवीय नगर थाने में पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चेन स्नैचिंग करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. दूसरी ओर गांधीनगर थाना इलाके में एक व्यक्ति के साथ मोबाइल स्नैचिंग की वारदात सामने आई है. पीड़ित त्रिलोक चंद जैन बापू नगर में मंगल मार्ग पर टहलते हुए जा रहे थे. इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और अचानक हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गए. पीड़ित ने गांधीनगर थाने पहुंचकर मोबाइल लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जहां पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश कर रही है.

अपार्टमेंट में खुदाई के दौरान निकली पिस्टल..

राजधानी जयपुर के कानोता थाना इलाके में अपार्टमेंट की खुदाई करने पर एक पिस्टल निकली है. जिसको किसी ने थैली में रखकर जमीन में दबा रखी थी. मामले को लेकर कानोता थाने के एएसआई ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जयपुर. राजधानी में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है. जहां बदमाश सरेराह वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, राह चलते लोगों के साथ मोबाइल स्नैचिंग और चेन स्नैचिंग की वारदातें हो रही हैं.

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान राह चलती महिलाओं के साथ चेन स्नैचिंग और मोबाइल फोन लूटने वाली गैंग सक्रिय है. इसी के तहत राजधानी जयपुर में एक दिन में दो जगहों पर चैन स्नैचिंग और मोबाइल स्नैचिंग की वारदातें सामने आई है.

बदमाशों ने गांधीनगर थाना इलाके में एक व्यक्ति से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया है, तो वहीं मालवीय नगर थाना इलाके में महिला के साथ चेन लूटने की वारदात हुई है. दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है.

पढ़ें: राजस्थान में वैक्सीन की कमी: 18 से 44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन 25 मई से हो सकता है प्रभावित

जानकारी अनुसार मालवीय नगर थाना इलाके में एक महिला के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात हुई है. महिला गार्गी कॉलोनी में टहल रही थी. इस दौरान स्कूटी सवार बदमाशों ने गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ली. वारदात को अंजाम देकर बदमाश रफूचक्कर हो गए. घटना के बाद महिला ने शोर मचाया. जिसपर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आ पाए.

इसके बाद पीड़ित महिला ने मालवीय नगर थाने में पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चेन स्नैचिंग करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. दूसरी ओर गांधीनगर थाना इलाके में एक व्यक्ति के साथ मोबाइल स्नैचिंग की वारदात सामने आई है. पीड़ित त्रिलोक चंद जैन बापू नगर में मंगल मार्ग पर टहलते हुए जा रहे थे. इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और अचानक हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गए. पीड़ित ने गांधीनगर थाने पहुंचकर मोबाइल लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जहां पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश कर रही है.

अपार्टमेंट में खुदाई के दौरान निकली पिस्टल..

राजधानी जयपुर के कानोता थाना इलाके में अपार्टमेंट की खुदाई करने पर एक पिस्टल निकली है. जिसको किसी ने थैली में रखकर जमीन में दबा रखी थी. मामले को लेकर कानोता थाने के एएसआई ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.